---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

IND vs PAK: ‘एक लाइन है हमारे बीच जो…’, रोहित शर्मा ने एशिया कप मैच से पहले पाकिस्तान को ललकारा, देखें धांसू प्रोमो

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की टीम जब क्रिकेट के मैदान में भिड़ती हैं तो सारे क्रिकेट फैंस की धड़कनें थम जाती हैं। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगी। मौका होगा एशिया कप का जहां दोनों दिग्गज टीमें टकराएंगी। इसी महीने 28 तारीख को ये महामुकाबला खेला जाएगा। […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Aug 8, 2022 16:12

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की टीम जब क्रिकेट के मैदान में भिड़ती हैं तो सारे क्रिकेट फैंस की धड़कनें थम जाती हैं। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगी। मौका होगा एशिया कप का जहां दोनों दिग्गज टीमें टकराएंगी। इसी महीने 28 तारीख को ये महामुकाबला खेला जाएगा। इसकी टाइमिंग भी आ गई है।

स्टार स्पोर्टस ने बनाया धांसू प्रोमो

---विज्ञापन---

एशिया कप के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर इस मैच का एक प्रोमो डाला है। इस प्रोमो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। ब्रॉडकास्टर के मुताबिक, यह मैच 28 अगस्त दिन शनिवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वीडियों में रोहित पाकिस्तान को ललकारते दिख रहे हैं। रोहित शर्मा को बैटिंग के लिए क्रीज पर जमते हुए दिखाया गया है। साथ ही पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी प्रोमो में नजर आ रहे हैं। इसके बाद रोहित शर्मा की आवाज सुनाई देती है। साथ ही फैंस का शोर भी सुनाई देता है।

‘एक लाइन है हमारे बीच’

रोहित कहते हैं, ‘एक लाइन है हमारे बीच, जो क्रीज तक खिंची हुई है और हमरे एक बहुत स्पेशल सालों पुराना नाता है हमारा… क्रिकेट का, लाइन के उस पार बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। आज इस लाइन ने फिर आवाज दी है। और आज मेरे इंडिया को आठवीं बार यह कप (एशिया कप) उठाना है। फिर दुनिया पर तिरंगा लहराना है।’

प्रोमो वीडियों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी भी नजर आते हैं। शाहीन शाह आफरीदी बॉल फेंकने के लिए रनअप लेते हैं, तो सामना करने के लिए रोहित शर्मा भी तैयार दिखते हैं।

भारत ने जीता 7 बार यह खिताब

बता दें कि इस बार श्रीलंका की मेजबानी में यह एशिया कप UAE में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से होगा। भारत ने अब तक 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप का खिताब जीता है।

First published on: Aug 08, 2022 04:05 PM

संबंधित खबरें