नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में महाजंग शुरू हो गया है। भारत और पाकिस्तान की टीम मेलबर्न में आमने-सामने खड़ी है। पूरे स्टेडियम में माहौल बना हुआ है। तिंरगे से एमसीजी पटा हुआ है। हर किसी के लिए ये यादगार पह है। रोहित शर्मा पहली बार वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। उनके चेहरे पर कई इमोशन देखने को मिल रहे हैं। मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा इमोशनल दिखे।
Rohit Sharma was so emotional during the time of National Anthem. pic.twitter.com/3vSjMtkGKu
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2022
अभी पढ़ें – Ind vs Pak: हार को नहीं पचा पा रहा पाकिस्तान, नो बॉल विवाद पर इस दिग्गज ने अंपायर्स पर उठाए सवाल
मैच से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगान गा रही थीं, तब मेलबर्न में 1 लाख से अधिक क्राउड के सामने प्लेयर्स खड़े थे। भारत का जब राष्ट्रगान आया, तो पूरा स्टेडियम राष्ट्रगान गा रहा था। इस पल रोहित शर्मा भावुक हो गए। मोशनल रोहित शर्मा की वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तुरंत छा गई और फैन्स भी भावुक हो गए।
https://twitter.com/womenin_blue/status/1584092483583365120
Rohit Sharma soaking the atmosphere and singing the national anthem with eyes closed. pic.twitter.com/Al3BTIUp6c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2022
अभी पढ़ें – IND vs PAK: 3 मिनट में देखिए कोहली के विराट चौके–छक्के और उठाएं लुफ्त
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने मिशन का आगाज कर रही है। मेलबर्न में आयोजित हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीम मैदान में भिड़ रही है। टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।हर्षल पटेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By