---विज्ञापन---

IND vs PAK: मौसम को लेकर Melbourne से सबसे बड़ी खबर…सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरें, देखिए मैच होगा या नहीं?

IND vs PAK: टी 20 वर्ल्ड में सुपर 12 का चौथा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है। फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि यहां का मौसम अब पूरी तरह साफ है। इस वक्त मेलबर्न से सबसे बड़ी खबर सामने आई है, हवां बाद पूरी तरह ग्रीन है और बारिश […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 25, 2022 20:43
Share :
IND vs PAK No chance of rain in Melbourne Cricket Ground Weather Latest Updates
IND vs PAK No chance of rain in Melbourne Cricket Ground Weather Latest Updates

IND vs PAK: टी 20 वर्ल्ड में सुपर 12 का चौथा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है। फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि यहां का मौसम अब पूरी तरह साफ है। इस वक्त मेलबर्न से सबसे बड़ी खबर सामने आई है, हवां बाद पूरी तरह ग्रीन है और बारिश के चांस न के बराबर हैं, यानी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबला रोमांचक होगा।

स्टार स्पोर्ट्स के एंकर और क्रिकेट कमेंटेटर ने मेलबर्न से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वहां का मौसम बेहद साफ नजर आ रहा है। उन्होंने फोटो के साथ लिखा कि ‘इस समय प्रमुख रंग नीला है। शानदार मौसम की स्थिति है। फिलहाल इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। हालांकि बादल छाए हैं, लेकिन बारिश की नगण्य संभावना है। ‘

अभी पढ़ें VIDEO: सिडनी पहुंची टीम इंडिया, बेटे को गोद में लिए दिखे पांड्या, कोहलीअर्शदीप का रिएक्शन हुआ वायरल

मेलबर्न में बारिश होगी या नहीं ?

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मेलबर्न में बारिश का साया था, हालांकि अब मौसम साफ हो गया है। आज के मैच में बारिश के आसार 90% से घटकर 15% रह गए हैं। यानी फैंस को महामुकाबला जरूर देखने को मिलेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान)
केएल राहुल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल
भुवनेश्वर कुमार
युजवेंद्र चहल
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

अभी पढ़ें IND vs PAK: ‘डरी हुई गाय की’…पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ऑलराउंडर ने Babar Azam को ये क्या कह डाला, जानें

कहां लाइव होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच एक बजकर 30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में प्रसारण होगा, डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 23, 2022 12:31 PM
संबंधित खबरें