Ind Vs Eng: टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यानी की भारत पहले बैटिंग करेगी। टॉस के साथ ही दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। भारत की तरफ से ऋषभ पंत सेमीफाइनल मुकाबला खेल रहे हैं। वहीं इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: बहुत हार्ड…हार्दिक पांड्या के बल्ले ने मचाई तबाही, नस नस में भर दिया रोमांच
बड़े मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को फिर से बाहर रखा है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत को मौका दिया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। ऋषभ पंत को एक बार फिर से दिनेश कार्तिक पर तवज्जो मिली है। वहीं इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड और डेविड मलान को मौका नहीं मिला है। मार्क वुड अनफिट हैं इसलिए उनकी जगह क्रिस जॉर्डन को खिलाया गया है। वहीं डेविड मलान की जगह पर फिल साल्ट को उतारा गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान) , ऐलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जाॅर्डन, क्रिस वोक्स , मार्क वुड आदिल रशीद
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें