IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहले दो टेस्ट में भारत ने कंगारूओं को बुरी तरह से हरा दिया। शर्मनाक हार से ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर सी गई है। कप्तान पैट कमिंस टीम को छोड़कर घर लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि वह नीजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौटे हैं। तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। ऐसे टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं।
चोट से जूझ रही है ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक स्मिथ स्टैंडबाय पर हैं। पैट कमिंस के नहीं होने पर वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एड़ी की चोट के कारण वापस लौट गए हैं। पेसर हेजलवुड एड़ी की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं। उन्हें पिछले महीने गेंदबाजी करने के बाद बाएं पैर में ये चोट लगी थी। हेजलवुड टीम के साथ भारत तो आए, लेकिन वे एक भी मैच नहीं खेल सके।
वार्नर की जगह दूसरे टेस्ट में आए मैट रेनशॉ को हेयर लाइन फ्रैक्चर हुआ है, जिस कारण उनके आगे सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ है। सीरीज में डेब्यू करने वाले स्पिनर टॉड मर्फी भी अब साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं, जबकि मिचेल स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं।
टेस्ट के बाद वनडे सीरीज सीरीज खेलेगी ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचस टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला और दूसरा टेस्ट भारत जीत चुका है। अब 1से 5 मार्च तक इंदौर में तीसरा और 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 17, 19 और 22 मार्च को 3 वनडे भी होंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें