IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में केएल राहुल को जगह मिलेगी या नहीं? ये बड़ा सवाल है। इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। पिछली 12 पारियों से आउट आफ फॉर्म चल रहे राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह मिली है। हालांकि उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है।
लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल को इंदौर टेस्ट में प्लेइंग 11 में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब केएल राहुल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे।’
और पढ़िए –India vs Australia: इंदौर में भी चलेगा स्पिन का जादू, होलकर स्टेडियम के लिए मुंबई से आई यह खास चीज
राहुल ने पिछले पारियों में सिर्फ 176 रन बनाए
दरअसल, केएल राहुल पिछली 12 पारियों में सिर्फ 176 रन बना पाए हैं। इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में तो रखा गया है, लेकिन उपकप्तानी छिन ली गई है। ऐसे में हरभजन को लगता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 से भी बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका मिल सकता है।
राहुल को क्यों किया जा सकता है ड्रॉप, भज्जी ने बताया कारण
एक इंटरव्यू में हरभजन से जब पूछा गया कि क्या राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है? इस सवाल पर भज्जी ने कहा कि ‘हां, मुझे ऐसा लगता है, क्योंकि जब आप उपकप्तान नहीं होते हैं तो प्रबंधन के लिए आपको बाहर रखना आसान हो जाता है। एक बार जब आप उप-कप्तान बन जाते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस तरह का प्रदर्शन किया है, आप तब उन ग्यारह खिलाड़ियों में शामिल होते हैं जो मैच में भाग लेंगे।’
हरभजन बोले- उम्मीद है राहुल अच्छा प्रदर्शन करेंगे
हरभजन ने राहुल को एक क्षमतावान खिलाड़ी बताते हुए कहा कि अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह रन नहीं बना रहे हैं। मुझे यकीन है कि वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उपकप्तानी का पद उनके पास नहीं है तो हम रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं।”
और पढ़िए –PSL 2023: विकेट चटकाने के बाद हवा में उंगलियां क्यों घुमाते हैं उस्मान कादिर? गेंदबाज ने किया खुलासा
1 मार्च से होना है इंदौर टेस्ट
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में होगा। जो एक मार्च से होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में अभी एक हफ्ते का वक्त बाकी है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By