नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 20 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। टीम इंडिया इसे वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को प्रैक्टिस के तौर में देख रही है। लेकिन सवाल फिर से वही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? टीम में ऋषभ पंत को जगह मिलेगी या फिर दिनेश कार्तिक पर दाव लगाया जाएगा।
अभी पढ़ें – विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में करेंगे ओपनिंग? रोहित शर्मा ने दिया सीधा जवाब
टॉप तीन में रोहित-राहुल और विराट
टॉप तीन तो फिक्स माने जा रहे हैं। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनर होंगे, जबकि विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे। वहीं, सूर्यकुमार यादव नंबर 4 होंगे। हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर खेलेंगे। टीम मैनजमेंट के लिए समस्या 6 नंबर की है। इस पॉजिशन पर कौन उतरेगा। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दो बड़े दावेदार हैं।
टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा है ऐसे मे पंत को तरजीह दी जा सकती है। ऋषभ पंत ही आपको बाएं हाथ के ऑप्शन के साथ मिलते हैं। यही कारण है कि दिनेश कार्तिक शायद बाहर बैठें।
गेंदबाज में भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी तेज गेंदबादी की कमान संभालेंगे। हर्षल पटेल की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सतती है। स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल और आर अश्विन में से कोई एक ही स्पिनर खेलता नजर आएगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/दीपक हुड्डा, आर अश्विन/हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें