IND vs AUS, Free Live Streaming Details: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार 8 अक्टूबर से अपना अभियान शुरू करने जा रही है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए. चीदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया यहां जीत के साथ अपना अभियान शुरू करना चाहेगी। इस मैच को लेकर अभी तक आपने कई पहलू जाने । आइए अब जानते हैं कि आखिरी आप इस मैच को कहां और कैसे देख सकते हैं। उससे पहले आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का यह पहला-पहला मुकाबला होगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय फैंस को जीत के साथ तोहफा देकर उनके लिए 8 अक्टूबर के दिन को सुपर संडे बनाना चाहेंगे।
कैसे देख पाएंगे लाइव मैच?
अगर लाइव मैच देखने की बात करें तो मीडिया राइट्स तो इस टूर्नामेंट के स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। ऐसे में सभी दर्शक टीवी पर लाइव मैच का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स पर विभिन्न भाषाओं में अलग-अलग चैनल्स पर उठा सकते हैं। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से होगी। जबकि डेढ़ बजे इस मुकाबले का टॉस होगा। अब सवाल आता है कि अगर Live Streaming देखनी है तो वो आप कैसे देख सकते हैं। वो भी क्या फ्री में फोन पर फैंस मैच देख पाएंगे? आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
कैसे देखें फ्री Live Streaming?
इस मुकाबले की नहीं पूरे वर्ल्ड कप के लिए स्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मोबाइल यूजर्स के लिए खास व्यवस्था की है। इसके मुताबिक फैंस मोबाइल पर हॉटस्टार के जरिए फ्री में मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। यानी बिना किसी खर्च के घर बैठे फैंस को Live Streaming का मजा मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS, Weather Report: चेन्नई के मौसम पर हर घंटे का अपडेट, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश के कितने आसार?
दोनों टीमों के वर्ल्ड कप स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क।