नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला जाना है। पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए बचे दोनों मैच जीतना जरुरी है। हालांकि जो खबर नागपुर से आ रही है वो टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं है। दरअसल दूसरे टी20 पर बारिश का साया मंडरा रहा है।
नागपुर से आई बुरी खबर
नागपुर में गुरुवार को भारी बारिश हुई जिसके चलते टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा। नागपुर में अगर ऐसा ही मौसम रहा तो दूसरा टी20 मैच बारिश में धुल सकता है। शुक्रवार को भी नागपुर में बारिश की संभावना है। शुक्रवार को बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है।
मैच के दिन बारिश की संभावना
मौसम वेबसाइट्स के मुताबिक नागपुर में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर भारतीय टीम के लिए सीरीज जीतने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। टीम इंडिया के लिहाज से ये मैच होना जरुरी है, क्योंकि इसे जीतकर ही भारत सीरीज जीतने की उम्मीदों को बचाए रख सकेगी।
अभी पढ़ें – IPL 2023: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का ऐलान- पुराने प्रारूप में लौटेगा आईपीएल
मोहाली में मिली थी हार
मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 208 रन बनाने के बावजूद मैच हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 4 गेंद पहले मैच जीत लिया था। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और नागपुर मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो फिर सीरीज में टीम इंडिया के पास बराबरी करने का मौका बचेगा। तीसरा टी20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By