---विज्ञापन---

ICC Ranking: बाबर आजम ने फिर लगाई लंबी छलांग, जानिए कहां है भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन से नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। बाबर ने अब आईसीसी की ओर से जारी लेटेस्ट रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष एकदिवसीय बल्लेबाज के रूप में अपनी बढ़त बढ़ा दी है। इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी आईसीसी मेन्स […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 18, 2022 11:22
Share :
icc ranking babar azam

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन से नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। बाबर ने अब आईसीसी की ओर से जारी लेटेस्ट रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष एकदिवसीय बल्लेबाज के रूप में अपनी बढ़त बढ़ा दी है। इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी आईसीसी मेन्स प्लेयर रैंकिंग में छलांग लगाई है। बाबर ने मंगलवार को नीदरलैंड्स पर पाकिस्तान की 16 रनों से जीत के दौरान शानदार 74 रन ठोके। इससे उन्हें वनडे रैंकिंग के लिए रेटिंग पॉइंट्स में काफी फायदा हुआ।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएICC Men’s FTP: अगले पांच साल में होंगे 777 मैच, जानिए कब भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

 

---विज्ञापन---

891 अंकों के साथ शीर्ष पर बाबर
बाबर पिछले साल अप्रैल में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ने के बाद से वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। लेटेस्ट अपडेट के बाद शीर्ष पर उनकी बढ़त अब 91 रेटिंग अंक हो गई है। पाकिस्तान के कप्तान कुल 891 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। टीम के साथी इमाम-उल-हक दूसरे स्थान पर हैं। इमाम के 800 रेटिंग अंक हैं। सलामी बल्लेबाज नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ दो रन ही बना सके।

बाबर नवीनतम T20I बल्लेबाज रैंकिंग में भी शीर्ष पर बना हुए हैं, हालांकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद शानदार बढ़त ली और रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई। कॉनवे 106 रनों के साथ इस सीरीज के दूसरे प्रमुख रन-स्कोरर थे और इससे उन्हें T20I बल्लेबाज रैंकिंग में एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली। वनडे रैंकिंग में विराट कोहली पांचवें और रोहित शर्मा छठे स्थान पर काबिज हैं। वहीं टी 20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव 805 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को फायदा
अपडेटेड रैंकिंग पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। स्टार ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर गेंदबाजों की टी 20 रैंकिंग में नौ स्थान का सुधार कर आठवें स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष पर बने हुए हैं। हेजलवुड वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में एक स्थान सुधार कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

 

और पढ़िएकभी सचिन के साथ मिलकर ठोके थे हजारों रन, आज दो वक्त की रोटी को मोहताज हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, पहचानना भी मुश्किल…

 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नीदरलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में चूकने के बाद दो पायदान गिरकर पांचवें स्थान पर आ गए। एकदिवसीय गेंदबाज रैंकिंग में सबसे बड़ी छलांग बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने लगाई, जो छह पायदान ऊपर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मुस्तफिजुर जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश की हालिया श्रृंखला के दौरान संयुक्त प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 17, 2022 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें