HWC2023, IND vs ENG: हॉकी वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ। ये मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला गया। भारत-इंग्लैंड का मैच ड्रॉ पर छूटा। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
Despite playing hard, the game ends in a tie.
🏴 ENG 0:0 IND 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ENGvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @FIH_Hockey @EnglandHockey pic.twitter.com/UZGj7xDvfC
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023
दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। टीम इंडिया ने अपने ओपनिंग मैच में स्पेन को 2-0 से शिकस्त दी थी। वहीं, इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया था।
और पढ़िए – भारत के सामने इंग्लैंड की मजबूत टीम की चुनौती, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
🏴 ENG vs IND 🇮🇳
Look at the starting lineup for today's second game. Who will top Pool D today?#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ENGvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @EnglandHockey pic.twitter.com/BhHPXNRsfr
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023
ड्रॉ रहा भारत-इंग्लैंड का मैच
इस मैच कुल 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी। आखिरी मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इंग्लैंड की टीम गोल नहीं कर सकी और यह मुकाबला गोल रहित ड्रॉ पर खत्म हुआ। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
तीसरे क्वार्टर में भी नहीं हुआ कोई गोल
तीसरे क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हुआ है। भारतीय टीम अटैकिंग खेल रही है। भारत के खिलाड़ी हमला बोल रहे हैं, लेकिन गेंद को नेट में नहीं डाल पा रहे। इंग्लैंड अच्छा डिफेंस कर रहा है। तीसरे क्वार्टर में किसी भी टीम को कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला।
और पढ़िए – इंग्लैंड से मुकाबले को तैयार हुई टीम इंडिया, कोच ने दिया बड़ा बयान
The game is still 0-0 at the end of Q3.
🏴 ENG 0:0 IND 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ENGvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @FIH_Hockey @EnglandHockey
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023
दूसरे क्वार्टर तक स्कोर 0-0
इस मैच के दूसरे क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त पलटवार किया है। मैच के 23वें और 25वें मिनट में भारत ने तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन भारतीय टीम भी गोल नहीं कर सकी। टीम इंडिया लगातार गेंद को लेकर डी बॉक्स में घुस रही है। डिफेंस का टेस्ट आने वाले मिनटों में भी होने वाला है।
पहले क्वार्टर में नहीं हुआ एक भी गोल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हॉकी मैच के पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी। हालांकि, इंग्लैंड को 5 पनेल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम इंडिया नेएक भी गोल नहीं होने दिया।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 1-4 से पिछड़ने के बाद 4-4 से बराबरी पर रोक दिया था। इससे पहले FIH प्रो लीग में दो गेम भारत के लिए 4-3 की जीत और 3-3 से ड्रॉ पर समाप्त हुए थे, जबकि टोक्यो ओलंपिक में भारत ने क्वार्टर फाइनल में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वियों को 3-1 से हराया था। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैच की बात करें तो दो मुकाबले भारत ने जीते हैं। वहीं, एक मैच इंग्लैंड के नाम रहा है। बाकी दो मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By