---विज्ञापन---

Hockey World Cup 2023: भारत के सामने इंग्लैंड की मजबूत टीम की चुनौती, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने स्पेन पर 2-0 की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया अब रविवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में अगले पूल डी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम के लिए ये अहम मुकाबला होगा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 15, 2023 12:47
Share :
Hockey World Cup 2023 IND vs ENG
Hockey World Cup 2023 IND vs ENG

Hockey World Cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने स्पेन पर 2-0 की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया अब रविवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में अगले पूल डी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम के लिए ये अहम मुकाबला होगा क्योंकि इसमें जीत मिलते ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना मजबूत हो जाएगी। ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है और दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

India vs England Head to Head: भारत का पड़ला भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सारे मैच काफी रोमांचक होते हैं। दोनों ही टीमों की रैंकिंग भी 5 और 6 ही है। जिसमें इंग्लैंड पांचवे नंबर पर हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो। दोनों के बीच कुल 21 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 10 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 7 मैच जीते हैं। वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।

और पढ़िए –  भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज, यहां देखें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

वहीं दोनों के बीच खेले गए आखिरी पांच मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो इसमें भारत ने दो मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है। वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों के बीच आखिरी मैच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खेला गया था जो की 4-4 से ड्रॉ रहा था।

और पढ़िए‘इसे कहते हैं परफेक्ट यॉर्कर’ हिल भी नहीं पाए David Warner, सीधे स्टंप में घुस गई बॉल, देखें वीडियो

टीम इंडिया के कोच ग्राहम रीड ने दिया बड़ा बयान

इस मैच से पहले टीम इंडिया के कोच ग्राहम रीड ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा- हम अगले इंग्लैंड के खिलाफ हैं और यह कठिन मुकाबला होगा, वे हमसे ऊंची रैंक पर हैं। हम जानते हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड कितना कठिन है।”

शाम 7 बजे से खेला जाएगा मुकाबला

भारत बनाम इंग्लैंड मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। विश्व कप मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एससी और एचडी चैनलों पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी। इसे वॉच.हॉकी ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 15, 2023 10:52 AM
संबंधित खबरें