---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘बहुत निराश हूं…’, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर स्टार खिलाड़ी का छलका दर्द

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में स्टार स्पिनर एडम जम्पा को नहीं चुना गया है। जम्पा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 14, 2023 19:27
Share :
IND vs AUS Adam Zampa
IND vs AUS Adam Zampa

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में स्टार स्पिनर एडम जम्पा को नहीं चुना गया है। जम्पा इससे खासे निराश हो गए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वह रेड-बॉल क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में विचार करेंगे। चयनकर्ताओं ने पिछले साल पाकिस्तान और श्रीलंका के दौरे के बाद मिचेल स्वेपसन को लेगस्पिनर के रूप में बनाए रखने का विकल्प चुना है।

मैं बहुत निराश हूं

जम्पा दिसंबर की शुरुआत में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए तीन साल में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला, जहां उन्होंने तीन विकेट लिए। हालांकि, उनका यह भी मानना ​​था कि व्हाइट-बॉल रिकॉर्ड उन्हें फर्स्ट क्लास में शानदार वापसी के बावजूद अच्छी स्थिति में रखेगा, जहां उनका औसत 47.90 है। जम्पा ने कहा- मैं बहुत निराश हूं। मुझे इसमें शामिल होना अच्छा लगता। मैंने सोचा था कि जिस तरह से मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा रहा हूं, यह मेरा अवसर होगा। मैं इस दौरे पर संभावित रूप से उत्साहित था। गेंदबाजी की मेरी शैली वहां पर उपयोगी हो सकती थी। संभावित रूप से अंतिम मिनट में यह विचार बदल गया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िएवीआईपी नंबर की शानदार कार के मालिक हैं पृथ्वी शॉ, जानिए कितनी है संपत्ति

कठिन निर्णयों में से एक

यह मैसेज मुझे छह हफ्ते पहले भी मिला था कुछ अच्छा मौका होने जा रहा था, लेकिन अब जब मैं नहीं जा रहा हूं। मैं इसके बारे में निराश हूं। अब इससे आगे बढ़ने का समय है। जम्पा ने कहा कि कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उन्हें बताया कि ये डिसिजन लेना सबसे कठिन निर्णयों में से एक थी। जम्पा ने आगे कहा- मुझे इससे पहले दो व्हाइट बॉल विश्व कप मिले हैं। मुझे नहीं पता कि रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से मेरे लिए क्या है। हालांकि मैं रेड-बॉल क्रिकेट के लिए दरवाजा पूरी तरह से बंद नहीं करने जा रहा हूं। जीवन हमेशा संतुलन के बारे में है। भारत में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर्स में स्वेपसन, नाथन लियोन, एश्टन एगर और अनकैप्ड ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 14, 2023 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें