नई दिल्ली: भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का आज जन्मदिन है। अश्विन 36 साल के हो गए हैं। उनका जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 1986 में हुआ था। अश्विन अपने वेरिएसन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को छकाते हैं। मौजूदा दौर के बेहतरीन स्पिनरों में उनकी गिनती होती है। लेकिन उनका पहला प्यार क्रिकेट नहीं फुटबॉल था।
फुटबॉल था पहला शौक
अश्विन पहले फुटबॉलर ही बनना चाहते थे। हालांकि, संयोग कुछ ऐसा हुआ कि वे क्रिकेटर बन गए। शुरुआत में स्कूल क्रिकेट में अश्विन बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते थे। बल्ला नहीं चला तो गेंद थाम लिया।उन्होंने अपने गेंदबाजी स्टाइल में बदलाव किया और ऑफ स्पिनर बन गए अश्विन बेहद पढ़े-लिखे क्रिकेटर हैं। उन्होंने इंफॉर्मेशन टेकनॉलोजी में बी-टेक किया है। हालांकि वह स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलते थे। उनके पिता भी क्लब स्तर पर क्रिकेट खेलते थे, लेकिन वह तेज गेंदबाजी करते थे।
डेब्यू करते ही वर्ल्ड क्रिकेट पर छा गए अश्विन
साल 2006 में उन्होंने तमिलनाडु के लिए डेब्यू किया। साल 2010 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। फिर क्या था, अपने प्रदर्शन से अश्निन ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। इस साल टेस्ट में डेब्यू किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 9 विकेट निकाले। मैच में वे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे।
सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज
आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 और 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। ऑफ स्पिनर अश्विन ने मात्र 45 टेस्ट में 250 और 54 टेस्ट मैचों में 300 ले लिए थे। अश्विन सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट (18 मैचों में) लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
करियर की बात करें तो उन्होंने 86 टेस्ट में 442 विकेट, 113 वनडे में 151 विकेट और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 66 विकेट लिए हैं। बल्ले से भी खूब रन बटोरे हैं। टेस्ट में 2,931 रन बनाएं हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल है। वहीं, वनडे में उन्होंने 707 रन बनाए हैं।