---विज्ञापन---

France vs England: पेनल्टी चूक गए कप्तान हैरी केन, इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा फ्रांस

France vs England: फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार (10 दिसंबर) देर रात को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। फ्रांस ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। हर पल बदलते मैच में इंग्लैंड के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 11, 2022 12:49
Share :

France vs England: फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार (10 दिसंबर) देर रात को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। फ्रांस ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। हर पल बदलते मैच में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन पेलल्टी चूक गए।

फ्रांस ने पहली बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया है। इससे पहले 1966 और 1982 में इंग्लैंड ने फ्रांस को हराया था। फ्रांस ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया है। दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की, लेकिन 17वें मिनट में फ्रांस के ओरेलियेन चुआमेनी ने बॉक्स के बाहर से गोल दाग अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Morocco vs Portugal: बेंच पर बैठेंगे रोनाल्डो, प्लेइंग लाइनअप से कोच ने रखा बाहर

पेनल्टी चूक गए केन

हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 का रहा। कप्तान हैरी केन ने इस पर गोल दाग इंग्लैंड की वापसी कराई। 78वें मिनट में फ्रांस के ओलिवर जिरूड ने ग्रीजमैन के शानदार पास पर हेडर से गोल दाग एक बार फिर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 81वें मिनट में फ्रांस के हर्नांडीस ने इंग्लैंड के मेसन माउंट पर फाउल किया। इससे इंग्लैंड को पेनल्टी मिला। हैरी केन फिर से पेनल्टी स्ट्रोक लेने आए, लेकिन इस बार चूक गए और गेंद गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: पुर्तगाल की हार के बाद फूट-फूटकर रोए रोनाल्डो, देखें वीडियो

इतिहास रचने से बस दो कदम दूर फ्रांस

फ्रांस अब इतिहास रचने से बस दो कदम दूर है। फ्रांस की टीम अगर टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहती है तो पिछले 60 साल में लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। पिछली बार ऐसा ब्राजील ने किया था। उसने 1958 और 1962 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीते थे। इसके बाद से कोई टीम लगातार दो वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Dec 11, 2022 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें