---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

FIFA World Cup: वर्ल्ड क्लास स्टेडियम के निर्माण में भारतीय मजदूरों ने कतर में बहाए पसीने, महाराष्ट्र के इंजीनियर ने शेयर किए अनुभव

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड 2022 के लिए कतर में विश्वस्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया गया है। स्टेडियम निर्माण में भारतीय मजदूरों का भी हाथ है। महाराष्ट्र के नागपुर के इंजीनियर शाहिद अली ने स्टेडियम के निर्माण के चुनौतीपूर्ण कार्यों को याद करते हुए अपने रोमांचक अनुभव के बारे में बताया। शाहिद अली कतर में […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Nov 22, 2022 14:24

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड 2022 के लिए कतर में विश्वस्तरीय स्टेडियम का निर्माण किया गया है। स्टेडियम निर्माण में भारतीय मजदूरों का भी हाथ है। महाराष्ट्र के नागपुर के इंजीनियर शाहिद अली ने स्टेडियम के निर्माण के चुनौतीपूर्ण कार्यों को याद करते हुए अपने रोमांचक अनुभव के बारे में बताया।

शाहिद अली कतर में स्टेडियम की निर्माण टीम का हिस्सा थे। बता दें कि रविवार को फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अली ने कहा कि कतर स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह को देखना काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के दौरान मुझे गर्व हुआ कि मैं स्टेडियम निर्माण टीम का हिस्सा था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें 5, 114, 107, 168, 128, 277: लगातार 5 शतक ठोक इस खिलाड़ी ने किया बड़ा धमाका…देखें वीडियो

 

---विज्ञापन---

अली बोले- अत्यधिक तापमान में काम करना था चुनौतीपूर्ण

शाहिद अली ने बताया कि अत्यधिक तापमान के दौरान कतर में काम करना चुनौतीपूर्ण कार्य था। मैं 2017 में कतर गया था जब स्टेडियम के लिए निर्माण कार्य शुरू ही हुआ था। चीन, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया सहित 35 से अधिक देशों के लोग हमारे साथ काम कर रहे थे। कतर में जमीनी स्तर (मजदूर) से लेकर शीर्ष प्रबंधन (निदेशक) तक भारतीय थे।

फुटबॉल का सबसे बड़ा आयोजन फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन 20 नवंबर को किया गया जो 18 दिसंबर तक चलेगा। कतर के आठ स्टेडियम इस टूर्नामेंट के 64 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में पांच ग्रुप की कुल 32 टीमें फुटबॉल के सबसे बड़े पुरस्कार के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। 29 दिनों में कुल 64 मैच खेले जाएंगे।

फीफा वर्ल्ड कप में ये टीमें हैं शामिल

मेजबान कतर के अलावा फीफा वर्ल्ड कप में इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड, इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनीशिया, स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापान, बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया, ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, कैमरून, पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

कनाडा, मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका 2026 टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। उस दौरान टीमों की संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी। बता दें कि फ्रांस डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने फाइनल में क्रोएशिया को हराकर 2018 में अपना दूसरा खिताब जीता था।

लियोनेल मेसी का ये आखिरी विश्वकप

अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी का ये अंतिम विश्व कप टूर्नामेंट है। मेसी को अब तक के सबसे महान फुटबॉलरों में से एक माना जाता है। ये भी संभावना है कि 37 वर्षीय क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी ये आखिरी वर्ल्डकप होगा।

3 दिसंबर से होने वाले राउंड ऑफ़ 16 से टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की शुरुआत होगी। क्वार्टर फाइनल 9 दिसंबर से शुरू होगा, इसके बाद 14 दिसंबर से सेमीफाइनल होगा। खिताबी भिड़ंत 18 दिसंबर को लुसैल के लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में होगी।

अभी पढ़ें CSK ने किया बाहर तो 5 मैच में लगातार ठोक डाले 5 शतक…संगकारा, पीटरसन, कोहली सब रह गए पीछे

ग्रुप वाइज टीमें

ग्रुप ए: कतर (एच), इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड

ग्रुप बी: इंग्लैंड, ईरान, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेल्स

ग्रुप सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड

ग्रुप डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनीशिया

ग्रुप ई: स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापान

ग्रुप एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया

ग्रुप जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, कैमरून

ग्रुप एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, दक्षिण कोरिया।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 21, 2022 08:50 AM

संबंधित खबरें