TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड-ईरान, अमेरिका-वेल्स और नीदरलैंड-सेनेगल के बीच मैच आज, फ्री में ऐसे देख सकेंगे लाइव

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का शुभारंभ हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। मैच में इक्वाडोर ने मेजबान को बुरी तरह से मात दे दी। वहीं […]

FIFA World Cup 2022 Todays match
FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का शुभारंभ हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। मैच में इक्वाडोर ने मेजबान को बुरी तरह से मात दे दी। वहीं आज वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले जाने वाले हैं जिसमें कई स्टार खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं। अभी पढ़ें Vijay Hazare Trophy 2022: एन जगदीशन और साईं सुदर्शन ने 416 रन की साझेदारी कर रचा इतिहास, क्रिस गेल को भी छोड़ा पीछे

FIFA World Cup 2022: आज के मैच

1. इंग्लैंड vs ईरान - शाम 6:30 बजे 2. नीदरलैंड vs सेनेगल- रात 9:30 बजे 3. अमेरिका vs वेल्स - रात 12:30 बजे

इंग्लैंड VS ईरान - इंग्लैंड का पलड़ा भारी

ईरान और इंग्लैंड के मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आता है। स मैच में जीत का दावेदार इंग्लैंड को माना जा रहा है और कोच गैरेथ साउथगेट की टीम इस मैच को बड़े अंतर से अपने नाम करना चाहेगी, लेकिन ईरान के पास उनके कोच कार्लोस क्वीरोज हैं जो सर एलेक्स फर्ग्यूसन के सहायक कोच रह चुके हैं। इंग्लैंड को इस मैच में उनके स्टार खिलाड़ी हैरी केन से काफी उम्मीदें होंगी। वही ईरान फिलहाल फीफा की रैंकिंग में 20वें स्थान पर हैं और अगर वह इंग्लैंड को हरा देती है तो उलटफेर कर सकती हैं।

अमेरिका VS वेल्स- जीत के साथ वापसी चाहेंगे अमेरिका और वेल्स

अमेरिका और वेल्स की टीमें लंबे अंतराल के बाद विश्वकप में खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें सोमवार देर रात को यहां विश्वकप के ग्रुप-बी मैच में उतरेंगी तो जीत के साथ ही अपनी वापसी का जश्न मनाएंगी। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं।

नीदरलैंड VS सेनेगल - सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेगी दोनों ही टीमें

नीदरलैंड और सेनेगल दोनों ही टीमों के सीनियर खिलाड़ी चोटिल हैं। एकतरफ जहां नीदरलैंड के फॉर्वर्ड खिलाड़ी मेमफिस डिपेय चोटिल हैं वहीं सेनेगल के भी फॉर्वर्ड खिलाड़ी साडियो मेन चोटिल चल रहे हैं। हालांकि इन दोनों के अलावा भी टीम के कई खिलाड़ी हैं तो मैच में दमदार प्रदर्श कर सकते हैं।

भारत में किस चैनल पर देख सकेंगे पूरा मैच?

फीफा विश्व कप के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स18 (Sports18) के पास है। आप स्पोर्ट्स18 के अलावा स्पोर्ट्स18 एचडी (Sports18 HD) चैनल पर मैच देख सकते हैं। अभी पढ़ें PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, शाहीन अफरीदी की जगह ये खिलाड़ी शामिल

फ्री में कैसे देखें सारे मैच ?

जियो सिनेमा एप पर आप फ्री में मैच देख सकते हैं। बिना सब्सक्रिप्शन के जियो सिनेमा एप पर मैच मुफ्त में देखे जा सकते हैं। आप जियो सिनेमा वेबसाइट पर लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी मुफ्त में मैच देख सकते हैं। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.