---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: Lionel Messi को बॉलीवुड ने ठोका सलाम, शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह ने ऐसे दी बधाई

  FIFA World Cup 2022: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी। कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। मेसी और अर्जेंटीना की जीत के बाद भारत में जश्न शुरू हो गया। इस विशाल जीत से […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 19, 2022 10:15
Share :
FIFA World Cup 2022 Argentina vs France Lionel Messi Shahrukh khan
FIFA World Cup 2022 Argentina vs France Lionel Messi Shahrukh khan

 

FIFA World Cup 2022: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी। कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। मेसी और अर्जेंटीना की जीत के बाद भारत में जश्न शुरू हो गया। इस विशाल जीत से बॉलीवुड जगत भी खुश हो गया और मेसी को सलाम ठोकने लगा। बॉलीवुड के कई सितारे जैसे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन ने तो कतर जाकर फाइनल मैच का आनंद उठाया। वहीं जीत के बाद अर्जेंटीना को बधाई भी दी।

---विज्ञापन---

शाहरुख खान ने बताया बचपन में मैच देखने का किस्सा

बॉलीवुड के किंग खान बेहद बड़े फुटबॉल फैन है। वे कतर में हो रहे इस विश्वकप के फाइनल का हिस्सा बनने खुद मैदान पर पहुंचे। उन्होंने मेसी की जीत के बाद ट्वीट किया और बचपन का किस्सा याद किया। उन्होंने लिखा कि ‘हम अब तक के शानदार विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं। मुझे मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है। अब भी वही उत्साह अपने बच्चों के साथ… और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद मेसी।’

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: फाइनल में 2 गोल दाग मेसी ने रचा इतिहास, पेले से आगे निकले, इस दिग्गज की बराबरी की

---विज्ञापन---

रितेश देशमुख और रणवीर सिंह ने ऐसे दी बधाई

बॉलीवुड में फुटबॉल के फेंस की कमी नहीं है और कल मेसी ने जो करिश्मा किया उसने सभी को चौंका के रख दिया। इस जीत के बाद रितेश देशमुख ने ट्वीट किया ग्रेटेस्ट गेम एवर वहीं अनुपम खेर ने लिखा कि ‘क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों. इस भाषा के लिए माफ़ी। मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था। मेसी का जवाब नहीं। इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है।’

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: मेसी से बेहतर क्यों हैं रोनाल्डो? शाहरुख खान ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

इन कलाकारों ने भी दी बधाई

अनुपम खेर के अलावा रणवीर सिंह ने भी ट्वीट किया और लिखा कि ‘मैंने अभी क्या देखा है?! हिस्टोरिक, आइकोनिक, पूरी तरह से मैजिक, फीफा वर्ल्डकप।’ इसके अलावा मोनी रॉय ने अपने पति को गले लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वे दोनों अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए हैं। उन्होंने लिखा कि वामोस मेसी। इसके अलावा प्रिति जिंटा, डिया मिर्जा सोनू सूद समेत कई कलाकारों ने अर्जेंटीना को बधाई दी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 19, 2022 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें