---विज्ञापन---

‘Lionel Messi तुम महान हो’ अर्जेंटीना की जीत पर गदगद हुआ खेल जगत, सचिन से लेकर युवराज ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

FIFA World Cup 2022: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी। कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। मेसी और अर्जेंटीना की जीत के बाद भारत में जश्न शुरू हो गया। इस विशाल जीत के बाद […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 20, 2022 10:44
Share :
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi Sachin Tendulkar
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi Sachin Tendulkar

FIFA World Cup 2022: रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी। कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। मेसी और अर्जेंटीना की जीत के बाद भारत में जश्न शुरू हो गया। इस विशाल जीत के बाद क्रिकेट जगत भी गदगद हो गया और कई भारतीय दिग्गजों ने मेसी समेत अर्जेंटीना को बधाई दी। वहीं रवि शास्त्री तो कतर भी पहुंचे।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा खास मैसेज

अर्जेंटीना की जीत पर तेंदुलकर ने ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा कि “मेसी के लिए ऐसा करने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने अभियान की शुरुआत की और फिर उसके बाद शानदार वापसी की। अतिरिक्त समय के अंत में शानदार तरीके से गोल को सेव करने के लिए मार्टिनेज का विशेष उल्लेख। यह मेरे लिए स्पष्ट संकेत था कि अर्जेंटीना इस कप को हासिल कर लेगा।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘माराडोना मुस्कुरा रहे होंगे…’ अर्जेंटीना की जीत के बाद मेसी के लिए पेले ने भेजा खास संदेश

युवराज सिंह ने मेसी के साथ सचिन तेंदुलकर को किया याद

अर्जेंटीना की जीत पर भारतीय टीम के सितारे युवराज सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और 10 नंबर जर्सी जो कि सचिन तेंदुलकर और मेसी दोनों ही है उसकी महानता बताई। युवराज ने लिखा कि ये फुटबॉल का अविश्वस्नीय गेम था। मेरे लिए ये बताना मुश्किल है कि ये मेसी के लिए कितना खास होगा। उन्होंने ये भी कहा कि इसे देख कर मुझे पुराने समय कि याद आ गई जब हमनें नंबर 10 जर्सी( सचिन तेंदुलकर) के लिए ये करिश्मा किया था।

और पढ़िए – ‘हम वापस आएंगे’, वर्ल्ड कप के फाइनल में मचाई तबाही, एक दिन बाद किलियन एम्बाप्पे ने किया ट्वीट

और पढ़िए‘Mbappe is dead…’ अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने ड्रेसिंग रूम में उड़ाया फ्रांस का मजाक, देखें वीडियो

दिनेश कार्तिक और सुनील छेत्री ने भी दी बधाई

सचिन युवराज के अलावा दिनेश कार्तिक ने भी इस जीत के बाद ट्वीट किया और लिखा कि कुछ चीज़े पहले से लिखी होती है और में इस पर भरोसा रखता हूं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये मैच कितना रोमांचक था और क्रिकेट के अलावा सालों बाद कोई और खेल मुझे इतना पसंद आया है। वहीं सुनील छेत्री ने लिखा कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन फुटबॉल गेम था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 19, 2022 10:22 AM
संबंधित खबरें