FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का दौर जारी है। इसमें हर रोज दमदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी दो मजेदार मैच खेले जाने वाले हैं। आज पहला मैच पहला मुकाबला गत उपविजेता क्रोएशिया और जापान के बीच है। यह मैच रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा। वहीं, दूसरे मैच में ब्राजील की टीम दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। यह मुकाबला देर रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा।
और पढ़िए - FIFA World Cup 2022: Mbappe का पावर, गोलपोस्ट के कॉर्नर में जड़ दिया खतरनाक गोल, देखें वीडियो
FIFA World Cup 2022 Todays Matches: ये है आज के मैच
1. क्रोएशिया vs जापान - रात 8:30 बजे
2. ब्राजील vs साउथ कोरिया- रात 12:30 बजे
1. क्रोएशिया vs जापान
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ 16 में आज पहला मैच गत उपविजेता क्रोएशिया और जापान के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। मैच से पहले क्रोएशिया को फेवरेट माना जा रहा है लेकिन जापान भी बड़ा उलटफेर कर सकती है। जापान ने ग्रुप स्टेज में जर्मनी और स्पेन जैसी टीमों को हराया है। ऐसे में क्रोएशिया इस एशियाई टीम को हल्के में नहीं लेगा। वहीं, क्रोएशियाई टीम ने ग्रुप में दो मैच ड्रॉ खेले और सिर्फ कनाडा को हराने में सफल हुआ। क्रोएशियाई को अगर अपना आगे का सफर जारी रखना है तो उसे जापानी स्ट्राइकरों को रोकने के लिए खास रणनीति बनानी होगी।
और पढ़िए - FIFA World Cup 2022: 23 साल के एम्बाप्पे का हाहाकार, रोनाल्डो पीछे छोड़ इस स्टार फुटबॉलर के बराबर पहुंचे
2. ब्राजील vs साउथ कोरिया
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ 16 में दूसरा मैच पांच बार की चैंपियन ब्राजील और साउथ कोरिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच में ब्राजील के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार वापसी कर रहे हैं। नेमार सर्बिया के खिलाफ खेले गए मैच में चोट के चलते बाहर हो गए थे। उनकी वापसी के चलते टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है।
वहीं उसका मुकाबला साउथ कोरिया से है जिसने लीग स्टेज में एक मैच जीता था और एक ड्रॉ खेला था जिसके बाद वह प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई थी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में राउंड ऑफ 16 का दौर जारी है। इसमें हर रोज दमदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी दो मजेदार मैच खेले जाने वाले हैं। आज पहला मैच पहला मुकाबला गत उपविजेता क्रोएशिया और जापान के बीच है। यह मैच रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा। वहीं, दूसरे मैच में ब्राजील की टीम दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी। यह मुकाबला देर रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा।
और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: Mbappe का पावर, गोलपोस्ट के कॉर्नर में जड़ दिया खतरनाक गोल, देखें वीडियो
FIFA World Cup 2022 Todays Matches: ये है आज के मैच
1. क्रोएशिया vs जापान – रात 8:30 बजे
2. ब्राजील vs साउथ कोरिया- रात 12:30 बजे
1. क्रोएशिया vs जापान
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ 16 में आज पहला मैच गत उपविजेता क्रोएशिया और जापान के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। मैच से पहले क्रोएशिया को फेवरेट माना जा रहा है लेकिन जापान भी बड़ा उलटफेर कर सकती है। जापान ने ग्रुप स्टेज में जर्मनी और स्पेन जैसी टीमों को हराया है। ऐसे में क्रोएशिया इस एशियाई टीम को हल्के में नहीं लेगा। वहीं, क्रोएशियाई टीम ने ग्रुप में दो मैच ड्रॉ खेले और सिर्फ कनाडा को हराने में सफल हुआ। क्रोएशियाई को अगर अपना आगे का सफर जारी रखना है तो उसे जापानी स्ट्राइकरों को रोकने के लिए खास रणनीति बनानी होगी।
और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: 23 साल के एम्बाप्पे का हाहाकार, रोनाल्डो पीछे छोड़ इस स्टार फुटबॉलर के बराबर पहुंचे
2. ब्राजील vs साउथ कोरिया
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ 16 में दूसरा मैच पांच बार की चैंपियन ब्राजील और साउथ कोरिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच में ब्राजील के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार वापसी कर रहे हैं। नेमार सर्बिया के खिलाफ खेले गए मैच में चोट के चलते बाहर हो गए थे। उनकी वापसी के चलते टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है।
वहीं उसका मुकाबला साउथ कोरिया से है जिसने लीग स्टेज में एक मैच जीता था और एक ड्रॉ खेला था जिसके बाद वह प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें