---विज्ञापन---

FIFA World cup 2022: ईरान बनाम इंग्लैंड मैच में मचेगा ‘गदर’, फुटबॉलर और प्रशंसक करेंगे विरोध?

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप में आज के मैच में भारी विरोध प्रदर्शन हो सकता है। ईरान बनाम इंग्लैंड मैच में फुटबॉलर और प्रशंसक विरोध जता सकते हैं। दरअसल ईरान में हिजाब हेडस्कार्फ़ को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। जब से कुर्द मूल की 22 वर्षीय ईरानी अमिनी की तेहरान में पुलिस हिरासत […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 22, 2022 14:26
Share :
Iran vs England

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप में आज के मैच में भारी विरोध प्रदर्शन हो सकता है। ईरान बनाम इंग्लैंड मैच में फुटबॉलर और प्रशंसक विरोध जता सकते हैं। दरअसल ईरान में हिजाब हेडस्कार्फ़ को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। जब से कुर्द मूल की 22 वर्षीय ईरानी अमिनी की तेहरान में पुलिस हिरासत में मौत हुई है। ईरान की महिलाएं सड़क पर उतर आईं हैं।

अभी पढ़ें 277 रन ठोकने वाले बल्लेबाज के मुरीद हुए Jay Shah, भविष्य को लेकर किया ये खास ट्वीट

---विज्ञापन---

ईरान हिजाब प्रोटेस्ट को मिलेगा समर्थन

अमिनी की इस्लामिक गणराज्य के ड्रेस कोड के कथित उल्लंघन पर गिरफ्तारी के तीन दिन बाद मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। हाल के सप्ताहों में ईरान के फ़ुटबॉल खिलाड़ी और फ़ुटबॉल प्रशंसक भी इसमें शामिल हुए हैं। सितंबर में सेनेगल के खिलाफ एक खेल में, ईरान के खिलाड़ी ईरान की महिलाओं के समर्थन में राष्ट्रगान के दौरान अपनी राष्ट्रीय टीम के लोगो को ढंकने के लिए काली जैकेट पहनकर डगआउट में आए। विरोध प्रदर्शनों से बचने के लिए ईरानी अधिकारियों ने सेनेगल के साथ मैच को ऑस्ट्रिया में स्थानांतरित कर दिया था।

https://twitter.com/IranIran2022/status/1574995253932630017?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1574995253932630017%7Ctwgr%5E6050249f5edf3c897a6c73daf28d7793bd32856a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Fsports%2Ffootball%2Fsix-reasons-to-watch-iran-vs-england-world-cup-game-today-will-iran-footballers-and-fans-protest-worth-sacrificing-for-one-strand-of-iranian-womens-hair-said-iranian-mess-8280475%2F

---विज्ञापन---

ईरानी के कई खिलाड़ी ने अपना समर्थन दिया है

ईरानी फुटबॉल के दिग्गज अली करीमी ने भी सोशल मीडिया पर अपना समर्थन दिया है। डिफेंडर एहसान हजसाफी ने कहा है कि वह प्रदर्शनकारियों के साथ हैं। इंग्लैंड के मैच से पहले उन्होंने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि हम उनके साथ हैं। और हम उनका समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमें स्वीकार करना होगा कि हमारे देश में हालात सही नहीं हैं और हमारे लोग खुश नहीं हैं। हम यहां हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें उनकी आवाज नहीं बनना चाहिए या हमें उनका सम्मान नहीं करना चाहिए।”

अभी पढ़ें बेटे का शतक देख छलकी ममता, TV पर सूर्यकुमार का चेहरा निहारते दिखीं मां, देखें वीडियो

हैरीकेन ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनेंगे?

दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान हैरीकेन अड़े हुए हैं। कप्तान हैरी केन को ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने की अनुमति नहीं दी गई है। मैच के दौरान इंग्लैंड समेत 8 टीमों ने समलैंगिक संबधों का सपोर्ट करने का फैसला किया है। केन ‘वन लव’ आर्मबैंड पहकर मैच में उतरते हैं और LGBT+ सुमादाय के लिए अपना समर्थन दिखाते हैं। लेकिन इंग्लैंड का पहला मैच आज इस्लामिक देश ईरान से है, जहां समलैंगिक संबंध बैन हैं। फीफा वर्ल्ड कप दोहा में हो रहा है, वहां भी समलैंगिक संबंध बैन हैं।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 21, 2022 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें