नई दिल्ली: FIFA World Cup के ग्रुप-G के मुकाबले में सोमवार को कैमरून और सर्बिया आमने-सामने थे। मैच आखिरी पल तक रोमांचक हुआ। कैमरून और सर्बिया के बीच मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। दोनों हाफ में 3-3 गोल हुए। दो मैच के बाद दोनों टीमों के पास एक-एक अंक है और आखिरी मैच जीतने पर भी इन टीमों के अगले दौर में पहुंचने की संभावना कम है। मैच में पहला गोल कैमरून के जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो ने किया।
The points are shared after a thrilling game!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 28, 2022
---विज्ञापन---
पहले हाफ में कैमरून ने 1-0 से बढ़त बना ली। लेकिन पहले हाफ के अंत में सर्बिया ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल कर 2-1 की बराबरी कर ली। हाफ टाइम के बाद सर्बिया ने एक और गोल दागा। यूरोप की टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी। लेकिन, इसके बाद कैमरून ने 3 मिनट के अंतराल में 2 गोल दाग कर स्कोर लाइन को बराबर कर दिया। कैमरून ने 64वें और 66वें मिनट में गोल कर 3-3 की बराबरी कर ली। इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हो सका और मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ।
और पढ़िए – वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे रोनाल्डो-मेसी? रोचक हो गया राउंड-16 का समीकरण
Scoring your country's first ⚽ at #Qatar2022 in style, ft. Strahinja Pavlovic 🔥🇷🇸
Keep watching #CMRSRB, LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#WorldsGreatestShow #FIFAWorldCup #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/LhD7sbIRov
— JioCinema (@JioCinema) November 28, 2022
मैच में कैमरून की ओर से जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, विन्सेंट अबोबकर और चुपो मोटिंग ने गोल स्कोर किया। सर्बिया के लिए स्ट्रैहिंजा पावलोविच, लेक्जेंडर मित्रोविक और सर्गेज सेविक ने गोल किए। ग्रुप-G में ब्राजील पहले और स्विट्जरलैंड दूसरे स्थान पर है। दोनों के 3-3 पॉइंट्स हैं। वहीं कैमरून और सर्बिया के 1-1 अंक हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By