नई दिल्ली: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 3-0 से सीरीज हराया। आखिरी मैच में नीदरलैंड की टीम ने लड़ाई की लेकिन हार को नहीं टाल सकी। तीसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस दौरान पाकिस्तानी फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए।
अभी पढ़ें – पुरुषों के बाद होगा महिलाओं का एशिया कप 2022, जानिए शेड्यूल
तीसरे मैच के दौरान एक फैन ने जो किया उसे देख सब हैरान रह गए। दरअसल शादाब खान और हैरिस राउफ को लास्ट मैच में आराम दिया गया था। दोनों खेल रहे खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाने का काम कर रहे थे। मैच के दौरान एक फैन बाउंड्री लाइन के पास पहुंचा और जब ये खिलाड़ी ड्रिंक्स लेकर जा रहे थे, तो फैन ने तुरंत उसमें से दो बोतल उठा ली। इस पर हैरान होकर शादाब ने कहा, ”एक ही पकड़ ना। हालांकि हैरिस खुश नहीं नजर आए।
https://twitter.com/Shadab_senpai/status/1561631484083159040?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1561631484083159040%7Ctwgr%5Ed6f20e4d89110edd344158afd4c94704b5f0b781%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-pak-vs-ned-no-selfie-or-autograph-fan-takes-energy-drink-from-pakistani-player-watch-reaction-6980167.html
अभी पढ़ें – IND vs PAK के बीच होने वाला मुकाबला कौन जीतेगा? शाहिद अफरीदी ने दिया ये जवाब
फैन बोतल लेकर सीधे वहां से निकल लिया। वे भी हंस रहा था। सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में भी फायदा हुआ और टीम 107 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए थे, इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 197 रन बनाकर सिमट गई थी। कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। नसीम शाह ने 5 और मोहम्मद वसीम ने 4 विकेट झटके।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें