---विज्ञापन---

Durand Cup 2023: 3 अगस्त से शुरू होगा 132वां संस्करण, यहां देखें टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी डिटेल

Durand Cup 2023: डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है। इसका 132वां संस्करण 3 अगस्त से 3 सितंबर आयोजित किया जाना है। ये पूरा टूर्नामेंट कोलकाता, गुवाहाटी और कोकराझार में खेला जाएगा। डूरंड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब इसमें 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को चार-चार […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 23, 2023 21:27
Share :
Durand Cup 2023
Durand Cup 2023

Durand Cup 2023: डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है। इसका 132वां संस्करण 3 अगस्त से 3 सितंबर आयोजित किया जाना है। ये पूरा टूर्नामेंट कोलकाता, गुवाहाटी और कोकराझार में खेला जाएगा। डूरंड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब इसमें 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को चार-चार के 6 ग्रुप में बांटा गया है।

पहली बार विदेशी टीमें हो रहीं शामिल

इस संस्करण में 19 भारतीय क्लब और भारत, नेपाल और बांग्लादेश की पांच सशस्त्र बलों की टीमें भाग लेंगी। ये 27 सालों के इतिहास में पहली बार है जब विदेशी टीमें टूर्नामेंट में शामिल होंगी। छह ग्रुप विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी। डूरंड कप 2023 के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 और सोनी लिव पर देखे जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

मौजूदा चैंपियन है बेंगलुरु एफसी

बेंगलुरु एफसी मौजूदा चैंपियन है, जिसने डूरंड कप 2022 फाइनल में मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर जीत हासिल की है।

डूरंड कप 2023 की टीमें ग्रुप के हिसाब से..

ग्रुप ए- बांग्लादेश आर्मी फुटबॉल टीम, ईस्ट बंगाल एफसी, मोहन बागान सुपर जाइंट, पंजाब एफसी

ग्रुप बी- भारतीय नौसेना फुटबॉल टीम, जमशेदपुर एफसी, मोहम्मडन एससी, मुंबई सिटी एफसी

ग्रुप सी- बेंगलुरु एफसी, गोकुलम केरल एफसी, भारतीय वायु सेना फुटबॉल टीम, केरल ब्लास्टर्स एफसी

ग्रुप डी- डाउनटाउन हीरोज एफसी, एफसी गोवा, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, शिलांग लाजोंग एफसी

ग्रुप ई- चेन्नईयिन एफसी, दिल्ली एफसी, हैदराबाद एफसी, त्रिभुवन आर्मी एफसी

ग्रुप एफ- भारतीय सेना फुटबॉल टीम, बोडोलैंड एफसी, ओडिशा एफसी, राजस्थान यूनाइटेड एफसी

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 23, 2023 09:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें