नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने खाता खोल लिया है। वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने शनिवार को मेंस 55 KG वेट कैटेगरी में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। उन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में 248 किलोग्राम भार उठाकर रजत जीता।
संकेत ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा का वजन उठा उठाया। उन्होंनें दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा का वजन उठाया। इस राउंड में वे पहले स्थान पर थे।
🇮🇳 wins its 1️⃣st 🏅 at @birminghamcg22 🤩#SanketSargar in a smashing performance lifted a total of 248 Kg in 55kg Men’s 🏋️♀️ to clinch 🥈at #B2022
Sanket topped Snatch with best lift of 113kg & lifted 135kg in C&J
Congratulations Champ!
Wish you a speedy recovery#Cheer4India pic.twitter.com/oDGLYxFGAA— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2022
जमकर हुई टक्कर
क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में संकेत ने 135 KG का वजन उठाया है। लेकिन, उनका दूसरा और तीसरा प्रयास विफल रहा। वे 248 KG के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मलेशियाई वेटलिफ्टर ने कुल 249 KG वेट उठाया और सिर्फ 1 KG के अंतर से संकेत से आगे निकल गए।
#CommonwealthGames | India's Sanket Mahadev Sargar wins a silver medal for India in 55 Kg weight category with a total of 248 Kg. First medal for India in #CWG22 pic.twitter.com/1J6sIo8EYH
— ANI (@ANI) July 30, 2022
और पढ़िए – CWG 2022: श्रीहरि ने तैराकी में किया कमाल, 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे
पहले प्रयास में उठाया 135 किलोग्राम वजन
संकेत ने क्लीन एंड जर्क में अपने पहले प्रयास में ही 135 किलोग्राम वजन उठाया है। इसके साथ ही वो सबसे आगे निकल गए थे। लेकिन अपने अगले प्रयास में चोटिल हो गए। महाराष्ट्र के संकेत भारत के स्टार वेटलिफ्टर में हैं। 55 किलोग्राम कैटेगरी में वे कई इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व की है। पिछले साल ताशकंद में हुई चैम्पियनशिप 55 किग्रा स्नैच इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।
पिता चलाते हैं पान की दुकान
संकेत महाराष्ट्र के सांगली में पिता की पान की दुकान और खाने की दुकान में मदद करते हैं। अपने पिता को अब संकेत आराम करते हुए देखना चाहते हैं। संकेत ने इस साल फरवरी में सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में 256 किग्रा (स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 143 किग्रा) उठाकर कॉमनवेल्थ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By