नई दिल्ली: भारत के एथलीट बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में छाए हुए हैं। हर दिन एक नए किर्तिमान बन रहे हैं। भारत के मुरली श्रीशंकर लॉन्ग जंप में इतिहास रच दिया है। लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। उन्होंने फाइनल इवेंट में 8.08 मीटर की छलांग लगाई। ये उनका बेस्ट जंप रहा।
और पढ़िए – 9वें सीजन के लिए इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानें पूरी डिटेल
ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा पदक
भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा पदक दिलाया है। इससे पहले तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। श्रीशंकर इस इवेंट में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सुरेश बाबू ने 1978 कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन्ग जम्प का ब्रॉन्ज मेडल जीता था। महिलाओं में पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और प्रज्यूषा मलाइखल पदक जीत चुकी हैं। अंजू बॉबी ने 2002 राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन्ग जंप में कांस्य और प्रज्यूषा ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था।
SREESHANKAR WINS SILVER 🔥
🇮🇳's National Record holder Sreeshankar Murali becomes the 1st ever Indian male to clinch a Silver medal in Long Jump at #CommonwealthGames
He clinches SILVER 🥈in Men's Long Jump event with the highest leap of 8.08m at @birminghamcg22#Cheer4India pic.twitter.com/9nHpvlSsqi
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2022
गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी के बराबर लगाई छलांग
फाइनल मुकाबले में गोल्ड जीतने वाले बहामास के नारिन लकुआन और श्रीशंकर ने एक ही दूरी की छलांग लगाई थी। दोनों ने 8.08मीटर की छलांग लगाई, लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लकुआन की सेकेंड बेस्ट छलांग श्रीशंकर की सेकेंड बेस्ट छलांग से बेहतर रही। लकुआन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग 7.98 मीटर की रही, वहीं श्रीशंकर की दूसरी सबसे अच्छी छलांग 7.84 मीटर की रही।
हर खिलाड़ी को 6 अटैम्ट मिलते हैं। श्रीशंकर ने अपने पांचवें अटैम्ट में 8.08 मीटर की छलांग लगाई। वहीं, बहामासी एथलीट ने अपने दूसरे अटैम्प्ट में 8.08 मीटर की छलांग लगाई थी। श्रीशंकर का पर्सनल बेस्ट 8.36 मीटर है।
और पढ़िए – बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने मालदीव की प्रतिद्वंद्वी को हराया, राउंड 16 में पहुंचीं
भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में छह गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू, जेरेमी लालनिरुंगा और अचिंता शेउली स्वर्ण जीत चुके हैं। वहीं, महिला लॉन बॉल टीम और पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। कुल मेडल की बात करें तो भारत के पास 20 मेडल हो चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें