---विज्ञापन---

CWG 2022: मेडल से चूके भारतीय वेटलिफ्टर अजय सिंह, 319 KG उठाकर चौथे स्थान पर रहे

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है। आज यानी 1 अगस्त रविवार को इस आयोजन का चौथा दिन है। इन खेलों में भारत ने अभी तक कुल 6 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा। चौथे दिन वेटलिफ्टिंग की मेंस 81KG […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 2, 2022 14:08
Share :

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है। आज यानी 1 अगस्त रविवार को इस आयोजन का चौथा दिन है। इन खेलों में भारत ने अभी तक कुल 6 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा।

चौथे दिन वेटलिफ्टिंग की मेंस 81KG वेट कैटेगरी में भारत के अजय सिंह मेडल जीतने से चूक गए हैं। अजय सिंह ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क मिलाकर 319 KG वेट उठाया और चौथे स्थान पर रहे। इंग्लैंड के क्रिस मरे (325 KG) ने गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िएCWG 2022 Day 5, Schedule: आज बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और तैराकी में मिल सकता है गोल्ड, जानें पूरा शेड्यूल

---विज्ञापन---

 

 

तीसरा प्रयास विफल रहा

अजय ने स्नैच के पहले प्रयास में 138 KG, दूसरे में 140 KG और तीसरे में 143 KG का वजन उठाया। वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 172 और 176 KG वेट उठाया। तीसरा प्रयास विफल रहा। यहीं वह मेडल जीतने से चूक गए।

 

और पढ़िएCWG 2022: ट्रैक से निकल कर दर्शक दिर्घा में घुस गए साइकलिस्ट, हो गया भयंकर हादसा, देखें वीडियो

 

आपको बता दें कि इन खेलों में भारत ने अब तक 3 गोल्ड सहित 6 मेडल जीते हैं। मेडल टैली में भारत अभी छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 22 गोल्ड सहित 52 मेडल जीतकर पहले नंबर पर है।

आज 28 गोल्ड दांव पर हैं

सोमवार को गेम्स के चौथे दिन 28 गोल्ड दांव पर होंगे। इनमें सबसे ज्यादा गोल्ड स्विमिंग में होंगे। जिम्नास्टिक और जूडो में 5-5 गोल्ड और वेटलिफ्टिंग में 3 गोल्ड के लिए मुकाबले होंगे।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 01, 2022 04:32 PM
संबंधित खबरें