नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत की महिला टीम के बाद पुरुष टीम ने शानदार जीत दर्ज की। पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने कनाडा को 8-0 से रौंद डाला। टीम इंडिया कनाडा पर शुरू से ही हावी रही और एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोल कर कनाड को करारी शिकस्त थमा दी। भारतीय टीम ने कनाडा को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया।
महिला हॉकी टीम ने भी कनाडा को हराया
वहीं छठे दिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। महिला पूल ए मैच में भारत ने कनाडा को 3-2 से शिकस्त दी। इसी के साथ टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री हो गई है।
सलीमा टेटे ने तीसरे मिनट और नवनीत कौर ने 22वें मिनट में गोल किया। भारतीय टीम ने हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त ले ली, लेकिन कनाडाई खिलाड़ियों ने वापसी की। ब्रिएन स्टेयर्स ने 23वें और हन्ना हॉन ने 39वें मिनट के गोलों के माध्यम से स्कोर को बराबर कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए एक और गोल कर बढ़त बना ली। जवाब में कनाडा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी और भारतीय टीम ने मुकाबला 3-2 से जीत लिया।