नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भारतीय पहलवान अंशु मलिक को 57 किग्रा फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने नाइजीरिया की फोलासाडे अदेकुओरोये से हारकर रजत पदक पर कब्जा जमाया।
इससे पहले अंशु मलिक ने श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटेज पर 10-0 से जीत (तकनीकी श्रेष्ठता) के साथ फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में प्रवेश किया था। इस जीत के साथ ही उन्होंने भारत का मेडल पक्का कर लिया था। आज कुश्ती में भारतीय पहलवान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फाइनल में पहुंचकर भारतीय पहलवानों ने 4 मेडल पक्के कर लिए हैं।
दीपक पूनिया भी फाइनल में
भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को 3-1 से हराकर फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया।
और पढ़िए –CWG 2022: नीरज चोपड़ा के नहीं खेलने से दुखी हैं पाकिस्तान के अरशद नदीम, बोले- ‘वह मेरा भाई है’
फाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के जॉर्ज राम पर 10-0 से जीत के साथ 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में प्रवेश किया।
साक्षी मलिक भी फाइनल में
भारतीय पहलवान साक्षी मलिक भी फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने कैमरून के एटेन नोगोले पर 10-0 से जीत (तकनीकी श्रेष्ठता) के साथ 62 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By