Zim Afro T10 League 2023: जिम्बाब्वे में 20 जुलाई यानी आज से ज़िम अफ़्रो टी10 लीग 2023 का आगाज हो रहा है। इस लीग में कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खास बात ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके सीनियर प्लयेर भी यहां अपना जलवा दिखाएंगे। इनमें भारतीय दिग्गज भी शामिल हैं।
ये भारतीय दिग्गज ले रहे हिस्सा
- रॉबिन उथप्पा
- इरफान पठान
- यूसुफ पठान
- एस श्रीसंत
- पार्थिव पटेल
- स्टुअर्ट बिन्नी
29 जुलाई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
ज़िम अफ़्रो टी10 लीग 2023 का आगाज 20 जुलाई से हो रहा है। ओपनिंग सेरेमनी के दिन ही पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस लीग में फाइनल मुकाबले सहित कुल 23 मैच इसमें खेले जाने हैं। 29 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी दिन क्लोजिंग सेरेमनी भी होनी है। कुल पांच टीमें इसमें खेलेंगी।
खेल से जुड़ी खबरें – मुझे टेस्ट क्रिकेट का नशा है 600 विकेट लेने के बाद दिग्गज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
ZimAfro T10 League 2023 Squads pic.twitter.com/vil5zB9SWY
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) July 5, 2023
जिम एफ्रो टी-10 लीग की सभी टीमें
- हरारे हरिकेंस
- बुलावायो ब्रेव्स
- केपटाउन सैंप आर्म
- डरबन कलंदर्स
- जोहान्सबर्ग बफेलोज