---विज्ञापन---

WTC Final 2023: कोहली के पास टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें भारतीय बनने का मौका, बस करना होगा ये काम

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए भारत के चेज मास्टर विराट कोहली टीम के साथ इंग्लैंड पहुंच गए हैं और तैयारी भी शुरू कर दी है। कोहली के पास इस मैच में बेहतर प्रदर्शन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 24, 2024 17:30
Share :
WTC Final 2023 Virat Kohli

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए भारत के चेज मास्टर विराट कोहली टीम के साथ इंग्लैंड पहुंच गए हैं और तैयारी भी शुरू कर दी है। कोहली के पास इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करके जहां टीम को जीत दिलाने का मौका है वहीं वे एक बड़ा रिकॉर्ड भी हासिल कर सकते हैं।

टेस्ट के पांचवे सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में रन बनाते हैं। विराट अब तक 108 टेस्ट की 183 पारियों में 48.93 की औसत और 55.32 की स्ट्राइक रेट से 8,416 रन बना चुके हैं। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले फिलहाल 6ठे भारतीय हैं। अगर वे इस मैच में 88 रन बना लेते हैं तो वे इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर पांचवे नंबर पर आ जाएंगे।

---विज्ञापन---

Most runs in test for india: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 200 मैच की 329 पारियों में 53.78 की औसत और 54.04 की स्ट्राइक रेट से 15,921 रन बनाए हैं।इस सूची में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (13,265 रन) हैं। वहीं तीसरे पर सुनील गावस्कर (10,122 रन), चौथे पर वीवीएस लक्ष्मण ( 8,781 रन) और 5वें पर सहवाग हैं।

1. सचिन तेंदुलकर – 15921 रन

---विज्ञापन---

2. राहुल द्रविड़ – 13265 रन

3. सुनील गावस्कर – 10122 रन

4. वीवीएस लक्ष्मण – 8781 रन

5. वीरेंद्र सहवाग – 8503 रन

6. विराट कोहली – 8416 रन

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की बरसात करने में ज्यादा पीछे नहीं है। वे टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक 24 मैचों में 42 पारियों में 48 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।

(www.onecrazyhouse.com)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 02, 2023 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें