---विज्ञापन---

WTC Final 2023: ओवल के असली किंग हैं स्टीव स्मिथ, आंकडे़ देख भारतीय गेंदबाज भी हो जाएंगे परेशान

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन इंग्लैंड के प्रतिष्ठित केनिंगटन ओवल मैदान पर किया जाएगा। इस मैदान पर खेलने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काफी उत्साहित हैं। ये उनका इंग्लैंड का फेवरेट […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 5, 2023 14:38
Share :
Ashes 2023 Steve Smith

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन इंग्लैंड के प्रतिष्ठित केनिंगटन ओवल मैदान पर किया जाएगा। इस मैदान पर खेलने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काफी उत्साहित हैं। ये उनका इंग्लैंड का फेवरेट ग्राउंड है। स्मिथ को यहां की पिच रास आती है और वे 97 की औसत से यहां पर रन बनाते हैं।

स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड के ओवल में रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ओवल में बेहतरीन है। स्टीव स्मिथ ने केनिंगटन ओवल में पहली बार साल 2013 में टेस्ट खेला था। उस मैच की पहली पारी में तो उन्हें इंग्लैंड का कोई गेंदबाज आउट ही नहीं कर पाया था। दूसरा मैच उन्होंने साल 2015 में खेला और फिर से पहली पारी में 143 रन ठोक दिए। इस मैदान पर स्मिथ ने अब तक 3 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 5 पारियों में उन्होंने 97.75 की उम्दा औसत से 391 रन बनाए हैं।उन्होंने इस मैदान पर 143 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ओवल में अपना आखिरी टेस्ट 2019 में खेला था।

---विज्ञापन---

स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड में रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इंग्लैंड में 16 ही टेस्ट खेले हैं, जिसमें लगभग 60 की औसत से 1,727 रन बनाए हैं। इस बीच वह 6 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को उम्मीद होगी की वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज में एक बार फिर से अपने बल्ले का जादू बिखेरेंगे।

स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप को काफी पसंद करते हैं। उनके रिकॉर्ड भी इसमें काफी शानदार हैं। स्मिथ ने 96 टेस्ट में 59.80 की औसत से 8,792 रन बनाए हैं। उनके नाम 30 शतक और 37 अर्धशतक हैं। उनका खेल के सबसे बड़े प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर 239 रन है।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 05, 2023 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें