---विज्ञापन---

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में किन भारतीयों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन? टॉप 5 में कोहली समेत ये दिग्गज शामिल

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। टेस्ट क्रिकेट की दो बेहतरीन टीमों के बीच 1947 से लेकर अब तक कुल 105 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खेलना जहां हर किसी के लिए मुश्किल साबित […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 1, 2023 13:50
Share :

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। टेस्ट क्रिकेट की दो बेहतरीन टीमों के बीच 1947 से लेकर अब तक कुल 105 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खेलना जहां हर किसी के लिए मुश्किल साबित होता है वहीं दूसरी ओर कई भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट में रनों की बरसात की है। इन्हीं में से टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम हम आपको बताने जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

1. सचिन तेंदुलकर

---विज्ञापन---

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 39 टेस्ट की 74 पारियों में 55 की औसत से 3630 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 11 शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

WTC Final 2023 IND vs AUS most runs by indian batsman

---विज्ञापन---

2. वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय टीम के वेरी वेरी स्पेशल बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के पूर्व बैटर ने 29 टेस्ट मुकाबलों की 54 पारियों में लगभग 50 के औसत से 2434 रन बटोरे हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं। लक्ष्मण का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 281 रन रहा है।

WTC Final 2023 IND vs AUS most runs by indian batsman

3. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है। उन्हें टीम इंडिया की दीवार भी कहा जाता है। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। द्रविड़ ने 32 टेस्ट मुकाबलों की 60 पारियों में लगभग 40 के औसत से 2143 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 2 शतक लगाए हैं। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज का व्यक्तिगत स्कोर 233 रन रहा है।

WTC Final 2023 IND vs AUS most runs by indian batsman

4. चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम की दूसरी दीवार के नाम से मशहूर चेतेश्ववर पुजारा मौजूदा टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जमक बोलता है। दाएं हाथ के बैटर ने 24 मुकाबलों की 43 पारियों में लगभग 50 के औसत से 2033 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 11 अर्शथतक और 5 शतक जमाए हैं। उनका व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर 204 रन रहा है।

WTC Final 2023 IND vs AUS most runs by indian batsman

5. विराट कोहली

दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की बरसात करने में ज्यादा पीछे नहीं है। वे टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक 24 मैचों में 42 पारियों में 48 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।

WTC Final 2023 IND vs AUS most runs by indian batsman

WTC Final 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 01, 2023 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें