Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

WPL: इंग्लैंड के नेशनल कोच जॉन लुईस UP Warriorz के मुख्य कोच नियुक्त

नई दिल्ली: वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी 13 फरवरी को होगी। इससे पहले कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करना शुरू कर दिया है। कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली टीम यूपी वॉरियर्ज में इंग्लैंड के राष्ट्रीय कोच जॉन लुईस को डब्ल्यूपीएल टीम यूपी वारियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 11, 2023 10:44
Share :
WPL Jon Lewis
WPL Jon Lewis

नई दिल्ली: वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी 13 फरवरी को होगी। इससे पहले कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करना शुरू कर दिया है। कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली टीम यूपी वॉरियर्ज में इंग्लैंड के राष्ट्रीय कोच जॉन लुईस को डब्ल्यूपीएल टीम यूपी वारियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वहीं अंजू जैन, लिसा स्थालेकर और एशले नोफके सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बने हैं।

नोफ्के गेंदबाजी कोच नियुक्त

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पुरुष ऑलराउंडर नोफ्के को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज और प्रमुख विश्लेषक स्टालेकर को टीम के संरक्षक नियुक्त किया गया है। लुईस ने इस मौके पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वॉरियर्ज के साथ भारत में क्रिकेट की गहराई मिलेगी। WPL विश्व स्तर पर महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा कदम है और मैं इस यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।

और पढ़िए –Women’s T20 World Cup : पाक के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, 2500 रन बनाने वाली ये खिलाड़ी बाहर!

जानिए कौन हैं जॉन लुईस?

लुईस ने मुख्य कोच बनने से पहले इंग्लैंड में लगभग दो दशकों तक टॉप क्रिकेट खेला। वह ग्लॉस्टरशायर के लिए लगातार विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। सरे और ससेक्स के लिए उन्होंने 2014 में अपने करियर का अंत किया। वह एक टेस्ट, 13 वनडे और दो T20I भी खेल चुके हैं। WPL का आयोजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में दो स्थानों पर होगा। पांच टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को होगी। कैप्री ने लखनऊ स्थित टीम को 25 जनवरी की नीलामी में 757 करोड़ रुपये (92.85 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में खरीदा था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 10, 2023 10:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें