World Cup 2023: अफगानिस्तान टीम विश्वकप की तैयारियों में जुटी है। वहीं ऐसे में क्रिकेट से महाकुंभ से पहले (ACB) बड़ा दांव खेलते हुए एक भारतीय दिग्गज को टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया है। जो बांग्लादेश सीरीज के साथ ही अफगान टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को दिसंबर तक का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है।
मिलाप मेवाड़ा को बनाया बल्लेबाजी कोच
बड़ौदा के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मिलाप मेवाड़ा को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। दरअसल, मिलाप मेवाड़ा के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है। ऐसे में अफगानिस्तान ने उन्हें दिसंबर तक लिए टीम के साथ जोड़ लिया है। जहां वह टीम को एशिया कप और विश्वकप में कोचिंग देंगे। खास बात यह है कि अफगानिस्तान ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को छोड़कर विश्वकप के लिए सीधे क्ववालिफाई किया है। ऐसे में अफगान टीम विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है।
🎉 Proud moment for Baroda and me as our very own @MilapMewada is now the batting coach of @ACBofficials ! Congrats, Milap bhai! Your expertise will surely make a big impact on their team. 🏏👏 pic.twitter.com/4P7HyenXK7
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 12, 2023
---विज्ञापन---
इरफान पठान ने दी बधाई
मिलाप मेवाड़ा के पास घरेलू क्रिकेट में कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। उन्हें टीम इंडिया के ऑलराउंडर इरफान पठान का करीबी भी माना जाता है। इरफान और मिलाप बड़ौदा टीम एक साथ रहे हैं। ऐसे में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद इरफान पठान ने ट्विटर पर मिलाप को बधाई दी है।
हालांकि बड़ौदा टीम की तरफ से खेलने वाले मिलाप मेवाड़ा का क्रिकेट करियार लंबा नहीं रहा है। उन्होंने महज 26 लिस्ट ए और 11 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं। लेकिन कोचिंग का उन्हें लंबा अनुभव है। उनकी कोचिंग में ही छत्तीसगड़ की अंडर-19 टीम घरेलू टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले तक पहुंची थी। लेकिन अब उनके कंधों पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें विश्वकप में अफगानिस्तान टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी।
ये भी देखें: Team India की बदल जाएगी Playing XI, ये तो बने Hardik की कमजोर कड़ी