World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विश्व कप 2023 के लिए अपनी ड्रीम टीम के टॉप 5 खिलाड़ियों का खुलासा किया है। उन्होंने जिन 5 प्लेयर्स को सिलेक्ट किया है, उसमें भारत के 3 जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का 1-1 खिलाड़ी शामिल है।
सहवाग ने चुने ड्रीम टीम के 5 खिलाड़ी
- रोहित शर्मा
- विराट कोहली
- जसप्रीत बुमराह
- डेविड वॉर्नर
- ग्लेन फिलिप्स
वॉर्नर और फिलिप्स को जगह
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ड्रीम वनडे इलेवन के पहले 5 खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का नाम भी शामिल है। वॉर्नर के पास लंबा अनुभव है, जबकि फिलिप्स इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
जब भी यह खिलाड़ी चलेंगे उनकी टीम मैच जीतेगी
रोहित शर्मा ने पिछले विश्व कप 2019 में 5 शतकों के साथ 648 रन बनाए थे। जबकि विराट कोहली के आंकड़े उनकी महानता की गवाही देते हैं। वह वनडे में 46 शतक लगा चुके हैं। सहवाग ने इन पांचों खिलाड़ियों को लेकर कहा ये सभी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जो वनडे क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। ये सभी अपने कंधों पर मैच जिता सकते हैं। जब भी यह खिलाड़ी चलेंगे उनकी टीम मैच जीतेगी।
वनडे विश्व कप 2023 अक्टूबर में शुरू होगा
भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप शुरू होने वाला है। जिसमें भारत-पाकिस्तान समेत कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाना है। भारतीय टीम मेजबान होने के चलते जीत का प्रबल दावेदार मानी जा रही है।