World Cup 2023 Points Table: विश्व चैंपियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला खेला गया। इस मैच का अंत उस मोड़ पर हुआ जो शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा। अफगान टीम ने डिफेंड चैंपियंस को चौंकाया और पहली बार उन्हें क्रिकेट इतिहास में मात दी। मौजूदा वर्ल्ड कप का यह सबसे बड़ा उलटफेर भी हो सकता है। इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में भी काफी फेरबदल हुए हैं। लेकिन अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान जरूर अपना चौथा स्थान गंवाने से बच गया।
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीतकर इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद टॉप पर है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने भी अपने शुरुआत तीनों मुकाबले जीते हैं और वो भी दूसरे स्थान पर 6 अंकों के साथ है। भारत और न्यूजीलैंड के अंक बराबर हैं लेकिन नेट रनरेट मेन इन ब्लू का अच्छा है। वहीं पहले दोनों मैच जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के समान अंक हैं और पाक टीम चौथे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 का बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को दी शिकस्त
बच गई पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम आज अपना चौथा स्थान गंवा सकती थी अगर इंग्लैंड अफगानिस्तान को अच्छे अंतर से हराकर अपना नेट रनरेट बेहतर कर लेती। इंग्लैंड अभी 2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं तीन मैचों में से दो हार के बाद इस ऐतिहासिक जीत को दर्ज करते हुए अफगानिस्तान की टीम 2 अंक लेकर छठे स्थान पर आ गई है। वहीं बांग्लादेश भी एक जीत के साथ दो अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर रच दिया इतिहास, 8 साल बाद वर्ल्ड कप में खत्म हुआ हार का सिलसिला
Pure joy 🥰 🇦🇫#CWC23 #ENGvAFG pic.twitter.com/JzQWnodTlD
— ICC (@ICC) October 15, 2023
ऑस्ट्रेलिया आखिरी पायदान पर
खास बात यह है कि जिन तीन टीमों का खाता नहीं खुला है उसमें नाम शामिल है पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का। यह टीम पॉइंट्स टेबल में अब आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। जबकि कंगारू टीम के अलावा नीदरलैंड और श्रीलंका को भी पहली जीत की तलाश है। अब 16 अक्टूबर सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का सामना होगा। देखना होगा कि दोनों टीमों में से कौन पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल पाती है।