---विज्ञापन---

World Boxing Championship 2023: निहकत जरीन ने रचा इतिहास, गोल्ड जीत लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन

World Boxing Championship 2023: दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भात की बॉक्सर निहकत जरीन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। मैरीकॉम के बाद निहकत ऐसा करने वालीं दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। इस चैंपियनशिप में निहकत ने भारत […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 27, 2023 11:52
Share :
World Boxing Championship 2023 Nikhat Zareen win second gold medal beats Nguyen Thi Tam
World Boxing Championship 2023 Nikhat Zareen win second gold medal beats Nguyen Thi Tam

World Boxing Championship 2023: दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भात की बॉक्सर निहकत जरीन ने कमाल कर दिया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। मैरीकॉम के बाद निहकत ऐसा करने वालीं दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। इस चैंपियनशिप में निहकत ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। निहकत से पहले स्वीटी और नीतू ने गोल्ड जीते हैं।

निखत ने वियतनाम की गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया

दरअसल, रविवार को 50 KG वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निहकत जरीन ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया। इसके बाद 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केटलीन पार्कर को 5-2 से हराकर भारत को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – SA vs WI: जॉनसन चार्ल्स ने 39 बॉल में सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड, गेल को भी पछाड़ा

वूमेंस वर्ल्ड बॉलक्सिंग चैंपियनशिप में लतगातातर दूसरा गोल्ड जीतने के बाद निहकत ने कहा खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘आप मुझे सपोर्ट करते रहो, मैं देश का नाम रोशन करती रहूंगी, ‘मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनकर बेहद खुश हूं, खासकर एक अलग वेट कैटेगरी में।

यह मुकाबला सबसे कठिन था- निखत

निहकत जरीन ने मैच के बादे में बताया कि ‘इस टूर्नामेंट में आज का मुकाबला सबसे कठिन मुकाबला था और चूंकि यह टूर्नामेंट का आखिरी मैच था, इसलिए मैं अपनी ऊर्जा का पूरी तरह से उपयोग करना चाहती थी और सब कुछ रिंग में छोड़ देना चाहती थी। यह बाउट का एक रोलर कोस्टर था, जिसमें हम दोनों को चेतावनी के साथ-साथ 8 काउंट भी मिले और यह बहुत करीबी मैच था।’

और पढ़िए – IPL 2023: ‘वह खुलकर आजादी देते हैं’, GT के तेज गेंदबाज ने पांड्या को बताया कूल कप्तान, कोच नेहरा को लेकर कही ये बात

मैच के बाद क्या बोलीं निहकत जरीन

निहकत जरीन ने मैच के बाद अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए ये भी कहा कि ‘अंतिम राउंड में मेरी रणनीति थी कि मैं पूरी ताकत से आक्रमण करूं और जब विजेता के रूप में मेरा हाथ उठा, तो मुझे बेहद खुशी हुई। यह पदक मेरे देश और उन सभी के लिए है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हमारा समर्थन और हमारी हौसला अफजाई की है।’

निहकत जरीन की उपलब्धियां

वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2 गोल्ड
कॉमवेल्थ गेम्स, 1 गोल्ड
एशियन चैंपियनशिप, 1 ब्रॉन्ज

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 26, 2023 09:08 PM
संबंधित खबरें