---विज्ञापन---

Women’s Asia Cup 2022: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका को मात देकर 7वीं बार बनी एशिया कप चैंपियन

Women’s Asia Cup 2022 IND-W vs SL-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को मात्र 66 रनों का टार्गेट दिया। जिसे भारतीय टीम ने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 17, 2022 12:29
Share :
IND W vs AUS W 5th T20
IND W vs AUS W 5th T20

Women’s Asia Cup 2022 IND-W vs SL-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को मात्र 66 रनों का टार्गेट दिया। जिसे भारतीय टीम ने आसानी से चेज कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

अभी पढ़ें SL vs NAM: नामीबिया के इस अकेले खिलाड़ी ने श्रीलंका को हरा दिया…पहले कूटे 4 चौके..फिर चटकाए 2 विकेट..देखें VIDEO

रेणुका की गेंदबाजी के आगे पस्त हुई श्रीलंकाई टीम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम पत्ते की तरह झड़ गई और भारतीय गेंदबाजों की धार को झेल ना सकीं। भारत की तरफ से रेनुका सिंह ने दमदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 3 विकेट भी झटके। वहीं उनके अलावा राजेश्वरी और स्नेह राणा ने भी दो विकेट झटके। श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो ओशांदी राणासिंघे के अलावा कोई भी 10 रन का भी आंकड़ा पार ना कर सका।

स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी

66 रनों का छोटे से टोटल को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने पहले पांच ओवर में ही शैफाली वर्मा और जेमीमा रोड्रिक्स के विकेट खो दिए। जिसके बाद टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारत को जिताया। स्मृति ने 25 गेंदो पर ही अर्धशतक जड़ दिया। स्मृति ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी जड़े।

India Playing 11:शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: 11 वर्षीय बच्चे की गेंदबाजी के मुरीद हुए रोहित शर्मा, नेट्स में की प्रेक्टिस, देखें ये क्यूट Video

Sri Lanka Playing 11: चमारी अथापथु (सी), अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हर्षिता मडवी, हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 15, 2022 03:18 PM
संबंधित खबरें