Womens Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वुमेंस एशेज सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। दोनों के बीच खेली गई टी20 सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को खेला गया। इसमें जीत दर्ज करते ही इंग्लैंड ने रोमांच का तड़का लगा दिया। दरअसल आखिरी मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया 6-2 से आगे चल रही थी लेकिन इस मैच को जीतते ही इंग्लैंड ने अंक तालिका को 6-4 पर पहुंचा दिया है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी। ऐसे में रविवार का मुकाबला निर्णायक था। इसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।
मैच का लेखा-जोखा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के बाधित हुए इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए। बारिश के कारण इंग्लैंड की टीम को DLS नियम के अनुसार 14 ओवर में 119 रन का लक्ष्य दिया गया। इंग्लैंड ने इस टारगेट को 4 गेंद शेष रहते चेज कर लिया। इंग्लैंड ने 13.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 121 बना इस मैच को अपने नाम कर लिया।
The #Ashes dream is still alive! 🤩
---विज्ञापन---Some incredible performances ending with victory in the @Vitality_UK IT20 series! 🔥#EnglandCricket pic.twitter.com/3w5OFH8xAn
— England Cricket (@englandcricket) July 8, 2023
अब वनडे सीरीज से होगा विजेता का चयन
दरअसल वुमेंस एशेज मल्टी फॉर्मेट में खेला जाता है। इसमें एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैच आयोजित किए जाते हैं और इसके बाद ही विजेता का चयन होता है। हर मैच को जीतने के बाद टीम के खाते में दो अंक जुड़ जाते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 6 अंक है और इंग्लैंड के पास 4। अगर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच जीत जाती है तो सीरीज को अपने नाम कर लेगी।