WI vs IND: 12 जुलाई से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। 2 टेस्ट मैचों के लए कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि सीनियर प्लेयर चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पुजारा फ्लॉप रहे थे, इसलिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। चयनकर्ताओं के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने पुजारा के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। ।
डब्ल्यूवी रमन ने पुजारा के पक्ष में दिया ये बयान
चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किए जाने से पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने कहा कि ‘दिक्कत ये है कि सेलेक्टर्स ने चार ओपनर्स का चयन किया है और पुजारा को ड्रॉप कर दिया है। इसमें एक तरह का विरोधाभास है। पुजारा जैसे क्रिकेटर ने भारत के लिए काफी अच्छा काम किया है। कई मौकों पर उन्होंने टीम को घर में और विदेशों में जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है।’
उन्हें उपकप्तान बनाया जाना चाहिए था
डब्ल्यूवी रमन ने चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तानी दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि ‘उन्हें उप कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद टीम से बाहर कर दिया गया। मेरे हिसाब से ये चीज किसी को भी नहीं पसंद आई। व्यक्तिगत तौर पर मैं भी पुजारा को ड्रॉप किए जाने के पक्ष में नहीं हूं।’
पुजारा की जगह जायसवाल को मिल सकता है मौका
दरअसल, वेस्टइंडीज टूर के लिए टेस्ट टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। इन दो ओपनर के अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में दो और ओपनर पहले से ही टीम का हिस्सा हैं। माना जा रहा है कि पुजारा की जगह यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर बैटिंग का मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
(https://bestsellerpublishing.org/)
Edited By