WI vs IND: टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। कुल 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं। इसके लिए रोहित शर्मा को कप्तानी, जबकि अजिंक्य रहाणे की उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। रहाणे को उपकप्तान बनाए जाने से पूर्व चयनकर्ता सबा करीब खुश नहीं हैं। उन्होंने रहाणे को उपकप्तानी दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।
सवा करीब ने उठाए सवाल
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि टेस्ट टीम में उपकप्तानी स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपी जानी चाहिए। उनका ये भी मानना है कि अगर चयनकर्ता रविंद्र जडेजा में भारतीय टेस्ट कप्तान नहीं देखते हैं तो गिल को उपकप्तानी सौंपी जानी चाहिए थी, ऐसा इसलिए क्योंकि वह भारतीय टीम के भविष्य माने जा रहे हैं।
सबा करीम बोले- जडेजा को मिलनी चाहिए थी उपकप्तानी
सबा करीम ने अपने बयान में कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि लोग रवींद्र जडेजा के बारे में बात क्यों नहीं करते। वह भारतीय टीम के लिए सभी फॉर्मेट में नियमित खिलाड़ी हैं और भारत की टेस्ट क्रिकेट में सफलता में भी उनका बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में एक लीडर के रूप में उनके बारे में कभी बात क्यों नहीं की गई? वह भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको रिप्लेस नहीं किया जा सकता और वह नेशनल टीम का नेतृत्व करने में समान रूप से सक्षम है।’
रहाणे ने हाल में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है। टीम में एंट्री होते ही उन्हें एक बार फिर उपकप्तानी सौंपी गई है। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और आईपीएल में कमाल की बैटिंग के दम पर उन्होंने दोबारा टीम इंडिया में जगह बनाई है। रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सर्वाधिक रन (89), (46) बनाए थे, जिसका उन्हें इनाम मिला और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह मिली।