---विज्ञापन---

‘वाह क्या कैच है’ फील्डर ने हवा में कूदकर एक हाथ से लपका ‘सुपरमैन’ कैच, देखें वीडियो

नई दिल्ली: यूरोपियन क्रिकेट लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इस मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी तो देखने को मिल ही रही है साथ ही फील्डिंग का भी नजारा देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट भले ही छोटे स्तर का हो लेकिन इसमें खेल रहे खिलाड़ियों की स्किल शानदार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 14, 2023 13:32
Share :
Arjun Shahi amazing catch

नई दिल्ली: यूरोपियन क्रिकेट लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इस मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी तो देखने को मिल ही रही है साथ ही फील्डिंग का भी नजारा देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट भले ही छोटे स्तर का हो लेकिन इसमें खेल रहे खिलाड़ियों की स्किल शानदार है। वे कई बेहतरीन कैच पकड़ रहे हैं।

ऐसे ही एक बेहतरीन कैच का नजारा लिमासोल जाल्मी और एवरेस्ट के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। इस मैच में अर्जुन शाही नाम के फील्डर ने एक अविश्वस्नीय कैच लपका और सभी को हैरान कर दिया। इसे देखकर बल्लेबाज भी एक पल के लिए विश्वास नहीं कर पाया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – रिपोर्ट में दावा: गर्लफ्रेंड जॉर्जीना से अलग होने जा रहे हैं रोनाल्डो, नहीं करेंगे शादी

उमर शाह ने मारा शॉट, अर्जुन ने पकड़ा कैच

दरअसल मैच में लिमासोल जाल्मी बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की तरफ से ओपनर्स ने 3 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर उमर शाह ने साइड हटकर एक शानदार शॉट खेला। गेंद बाउंड्री के पार जा ही रही थी कि अचानक अर्जुन शाही दौड़ते हुए आए और तेज रफ्तार में जंप मारकर गेंद को एक हाथ से लपक लिया। इस बेहतरीन कैच के बाद वे मैदान पर लेट गए। वहीं उनकी टीम के खिलाड़ी दौड़ते हुए बधाई देने के लिए आए।

और पढ़िए – ‘मेरे को ये बल्ला देगा क्या?’ सचिन तेंदुलकर ने सादे बल्ले से ठोक डाले थे 5 शतक, प्रवीण आमरे ने किया खुलासा

मैच का लेखा-जोखा

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लिमासोल जाल्मी की टीम ने जावेद अली शाह की शानदार पारी के चलते 10 ओवर में ही 139 रन बना लिए। वहीं इसके जवाब में उतरी एवरेस्ट की टीम 10 ओवर में मात्र 102 रन ही बना सकी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 24, 2023 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें