---विज्ञापन---

रिपोर्ट में दावा: गर्लफ्रेंड जॉर्जीना से अलग होने जा रहे हैं रोनाल्डो, नहीं करेंगे शादी

नई दिल्ली: फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज से अलग हो सकते हैं। एक पत्रकार ने हाल ही में फुटबॉल स्टार और उनकी प्रेमिका के बारे में चौंकाने वाले दावे करते हुए कहा है कि यह जोड़ी संभवतः टूट जाएगी। दोनों का रिश्ता करीब सात साल से है। रिपोर्टों में दावा किया गया है […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 25, 2023 14:32
Share :
Georgina Rodriguez, Cristiano Ronaldo
Georgina Rodriguez, Cristiano Ronaldo

नई दिल्ली: फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज से अलग हो सकते हैं। एक पत्रकार ने हाल ही में फुटबॉल स्टार और उनकी प्रेमिका के बारे में चौंकाने वाले दावे करते हुए कहा है कि यह जोड़ी संभवतः टूट जाएगी। दोनों का रिश्ता करीब सात साल से है। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनकी शादी भी संकट में लग रही है।

तंग आ चुके हैं रोनाल्डो 

डैनियल नैसिमेंटो ने सीएमटीवी पर एक पुर्तगाली कार्यक्रम ‘नोइट दास एस्ट्रेलस’ के दौरान कहा- मैं इसे महीनों से कह रहा हूं।संभावना है कि वे अलग हो जाएंगे। हकीकत यह है कि रोनाल्डो उससे तंग आ चुका है। यह हकीकत है। मैं अब भी कहता हूं कि शादी नहीं होगी। कार्यक्रम में आमंत्रित मनोवैज्ञानिक क्विंटिनो एरीज ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में कपल के रवैये का विश्लेषण किया। उन्होंने कहा- “रोनाल्डो का हालिया व्यवहार दो चीजें दिखाता है। एक यह कि उनका निजी जीवन खुशी के पल में नहीं है और जितना अधिक वह अपनी मां डोलोरेस एवेरो से खुद को दूर करता है, वह उतना ही कम गुस्सा करता है। हम सभी जानते हैं कि वह अपने परिवार से क्यों दूर होता जा रहा है।”

---विज्ञापन---
और पढ़िए – PAK vs NZ: मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने तोड़ा टी20 में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

दोस्त ने कहा- ये सिर्फ कहानियां हैं 

नैसिमेंटो ने यह भी दावा किया कि अल नासर का खिलाड़ी खुश नहीं है। जॉर्जिना रियाद में एक शॉपिंग सेंटर में अपने दिन बिताती है। हालांकि, रोनाल्डो के दोस्तों में से एक ने यह कहकर बचाव किया कि वे हमेशा अच्छे रहे हैं। फिलिपा कास्त्रो ने कहा- मैं 100% विश्वसनीय स्रोत से पुष्टि कर सकता हूं कि वे हमेशा की तरह बहुत अच्छा कर रहे हैं। यह सिर्फ कहानियां हैं। गपशप हैं, जो उन लोगों द्वारा बनाई गई है जो जियो को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

और पढ़िए – WTC 2023 Final: टीम इंडिया का ऐलान, IPL में भौकाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को मिली जगह

2016 से एक साथ है कपल 

रोनाल्डो और जॉर्जीना 2016 से एक साथ हैं। स्पेनिश मॉडल सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है और विभिन्न प्लेटफार्मों पर उनके काफी फॉलोअर हैं। पेशेवर मोर्चे पर रोनाल्डो अल-नासर के साथ अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में एशियाई क्लब के साथ दो साल का करार किया था। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलरों की सूची में शामिल रोनाल्डो ने अल-नासर फुटबॉल क्लब में शामिल होने के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 24, 2023 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें