---विज्ञापन---

Wasim Akram Crying: वसीम अकरम बीच शो में हुए भावुक, आखिर क्यों पाकिस्तानी दिग्गज के निकले आंसू; Watch Video

Wasim Akram Crying: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम का एक ऐसा इंटरव्यू वीडियो सामने आया जिसमें वह रोते नजर आए।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 31, 2023 11:09
Share :

Wasim Akram Crying: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम इन दिनों लगातार पाकिस्तान के क्रिकेटर्स पर निशाना साधने के लिए चर्चा में हैं। वह मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जहां अपने बयानों के लिए चर्चा में थे उसी बीच उनका एक ऐसा इंटरव्यू वीडियो सामने आया जिसमें वह रोते नजर आए। इस वीडियो को लेकर सुर्खियां तेज होने लगीं, ऐसे में पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस यह जानने के लिए जरूर बेचैन होंगे कि आखिर ऐसा हुआ क्या।

क्यों रोए वसीम अकरम?

आपको बता दें कि वसीम अकरम इन दिनों अपनी दूसरी पत्नी Shineria Akram के साथ हैं। Shineria आस्ट्रेलिया की एक सोशल वर्कर हैं जिन्होंने 2013 में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज से शादी की थी। लेकिन इससे पहले भी वसीम की शादी हो चुकी थी और उनकी पहली पत्नी थीं हुमा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:– ‘बेहद ही घटिया हरकत है’, बाबर के चैट लीक पर भड़के अफरीदी, शाहिद का ऐसा तेवर शायद ही किसी ने देखा होगा

दरअसल हुमा का 2009 में निधन हो गया था। वह वसीम अकरम की पहली पत्नी थीं। उन्हीं को लेकर पाकिस्तान के एक चैनल ए स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान होस्ट फखर–ए–आलम ने वसीम से सवाल पूछा। इसके बाद वसीम अकरम ने हुमा के साथ अपनी पहली मुलाकात से आखिरी लम्हें तक की पूरी कहानी सुनाई।

क्या थी वसीम अकरम की कहानी?

वसीम अकरम ने बताया कि जिस वक्त हुमा कुछ 18 वर्ष की थीं और अकरम भी 20–21 साल के थे, तब दोनों की पहली मुलाकात क्लिफ्टन में हुई थी। वहां से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं फिर 1992 वर्ल्ड कप के दौरान हुमा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गईं। इस तरह दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। यह तो प्यार की शुरुआत थी। फिर 2009 में जब अकरम साउथ अफ्रीका गए थे आईपीएल में केकेआर से जुड़ने के बाद। उसके ही बाद हुमा की तबीयत खराब हुई। अंत में चेन्नई में लंबे इलाज के दौरान वसीम अकरम की पहली पत्नी का निधन हो गया। उनकी दिक्कतों को और हुमा के अंतिम पलों को बयां करते–करते अकरम भावुक हो गए और रोने लगे।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 30, 2023 11:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें