---विज्ञापन---

‘बेहद ही घटिया हरकत है’, बाबर के चैट लीक पर भड़के अफरीदी, शाहिद का ऐसा तेवर शायद ही किसी ने देखा होगा

बाबर आजम के व्हाट्सएप चैट लीक मामले पर शाहिद अफरीदी ने अपना विचार साझा किया है। उन्होंने इस हरकत को बेहद ही घटिया करार दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 30, 2023 20:42
Share :
Shahid Afridi PCB WhatsApp Chat Babar Azam Pakistan Cricket Team
Shahid Afridi: PTI

ODI World Cup 2023. बाबर आजम की इन दिनों चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है। वजह है उनकी अगुवाई में लगातार पाकिस्तान को मिल रही हार। बाबर आजम इस मुश्किल परिस्थिति से अभी निकल भी नहीं पाए थे कि वह एक नए पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक शो में खुलासा किया था कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को बाबर आजम ने कॉल और मैसेज किए हैं, लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे रहे हैं।

इस घटना के बाद अशरफ ने एक लोकल न्यूज चैनल के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा कि बाबर ने कभी भी मुझसे डायरेक्ट संपर्क नहीं किया है। इस बीच लाइव शो के दौरान पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर और बाबर आजम के बीच हुई निजी व्हाट्सएप चैट का खुलासा करवाया गया। जिसकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तीखे शब्दों में आलोचना कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- फजलहक फारूकी का पुणे में जलवा, वनडे का डाला सर्वश्रेष्ठ स्पेल, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

इसी कड़ी में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस वाकये की जमकर निंदा की है। उन्होंने एक शो के दौरान कहा, ‘ये बेहद ही घटिया हरकत है। अगर पीसीबी अध्यक्ष अशरफ ने किया है तो बेहद दुखद है। आप किसी के निजी चैट को कैसे लीक कर सकते हैं, वो भी टीम के कप्तान बाबर आजम का। अब तो बोर्ड ही अपने खिलाड़ियों को निचा दिखा रहा है।’

अफरीदी ने आगे कहा, ‘मैंने लतीफ को कहते हुए सुना था कि बाबर और अशरफ के बीच अनबन चल रही है। उन खबरों को गलत बताने के लिए यह सब किया गया है। ये बिल्कुल घटिया तरीका है। मुझे माफ कर दें। मैं बस यही कहूंगा जिसने भी यह हरकत की है। बेहद ही घटिया हरकत की है।’

क्या था व्हाट्सएप चैट:

वायरल हो रहे चैट में नसीर कैप्टन बाबर से पूछते हुए नजर आ रहे हैं, ‘बाबर, सोशल मीडिया और टीवी पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि आप चेयरमैन को कॉल कर रहे हैं और वह आपका जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या आपने हाल के दिनों में उन्हें कॉल किया है?’ नसीर के सवाल पर बाबर जवाब देते हुए कहते हैं, ‘सलाम सलमान भाई। मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 30, 2023 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें