---विज्ञापन---

‘सोशल मीडिया और टेलीविजन ने पहले ही…’, World Cup में भारत की हार पर वसीम अकरम का बड़ा बयान

Wasim Akram on Team India: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की हार पर वसीम अकरम का बड़ा बयान आया सामने।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 28, 2023 16:57
Share :
wasim-akram big statement-india-world-cup-winners-before-the-final
Image Credit: Social Media

Wasim Akram on Team India: विश्व कप 2023 को खत्म हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन अभी भी लोग फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली हार से उभर नहीं पा रहे हैं। फैंस ने तो टीम इंडिया को पहले ही चैंपियन मान लिया था। हालांकि बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट भी भारत को ही वनडे विश्व कप का विजेता मान रहे थे। अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का बड़ा बयान सामने आया है।

जिसमे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और टेलीविजन पर भारतीय टीम को पहले से ही चैंपियन घोषित करना गलत था। पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल होने से पहले ही भारत को विश्व कप चैंपियन घोषित करने के लिए प्रशंसकों, सोशल मीडिया और टेलीविजन चैनलों को दोषी ठहराया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- क्रिस गेल का सूर्या पर बड़ा बयान, कहा- मैं हूं इकलौता ‘यूनिवर्स बॉस’

News24 Whatsapp Channel

---विज्ञापन---

टेलीविजन और सोशल मीडिया को ठहराया दोषी

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार विश्व कप 2023 फाइनल में भारत की हार पर बोलते हुए वसीम अकरम ने कहा, “भारतीय टीम से बहुत अधिक उम्मीदें होना स्वाभाविक था और सोशल मीडिया और टेलीविजन पर उन्हें चैंपियन घोषित करना गलत था। मैं समझ सकता हूं कि एक राष्ट्र के रूप में इससे उबरना कठिन होगा क्योंकि आपकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला। उन्होंने लगातार 10 मैच जीते। लेकिन टेलीविजन, सोशल मीडिया, प्रशंसक… आप सभी ने पहले ही भारत को विश्व कप का विजेता बना दिया। आप भी अपनी गलती स्वीकार करते हैं, मुझे खेद है। आपने लोगों की आशा बढ़ा दी क्योंकि वे इतना अच्छा खेल रहे थे। यह पूरी तरह से आपकी गलती नहीं है। वे बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन ऐसा हुआ सिर्फ एक खराब खेल के लिए जिसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है।”

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए जिस तरह से अपनी योजनाओं को बनाया था वह फाइनल मुकाबले में निर्णायक साबित हुआ। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के लिए बेहतर योजना तैयार की और उसको एक भी पेस-ऑन गेंद नहीं फेंकी। फाइन-लेग और थर्डमैन कीपर के पीछे थे। इसलिए वे बेहतर योजनाएं थी। बता दें, वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अभी तक सोशल मीडिया पर इस हार के चर्चे चल रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 28, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें