Virat Kohli Century Record: भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह विराट का इस विश्व कप में तीसरा सेंचुरी था। अब भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। पूर्व दिग्गज का कहना है कि विराट ने अभी तो सिर्फ वनडे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा है, कोहली जल्द ही सचिन का 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
One hundred international centuries on the horizon for Virat Kohli? 🤔
---विज्ञापन---On the latest episode of The ICC Review, Ravi Shastri ponders the India superstar's chances 💬https://t.co/70969mBUQU
— ICC (@ICC) November 16, 2023
---विज्ञापन---
‘अगली 10 पारियों में आएगा 5 शतक’
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। शास्त्री ने कहा कि 35 वर्षीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों को पार करने की राह पर है। कोहली ने वनडे में 50 शतक, टेस्ट में 29 शतक और टी20 में एक शतक जमा चुका है। कोहली अभी तक 80 इंटरनेशनल शतक जमा चुका है। शास्त्री ने कहा कि जब सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक बनाए, तो किसने सोचा होगा कि कोई उनके करीब भी आएगा, लेकिन कोहली ने ये कर दिखाया है। क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है, क्योंकि ऐसे खिलाड़ी जब शतक बनाने की फिराक में रहते हैं, तो बहुत तेजी से शतक बना लेते हैं। उनकी अगली 10 पारियों में आपको पांच और शतक देखने को मिल सकते हैं।
Another record for Virat Kohli 👑
More #CWC23 stats ➡️ https://t.co/nLlLIqdPDT pic.twitter.com/5jGLfKfjX1
— ICC (@ICC) November 16, 2023
ये भी पढ़ें:- AUS vs SA: बिखर चुकी थी अफ्रीकी टीम, मिलर ने ली जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 213 का लक्ष्य
‘किंग कोहली के पास अदभुत क्षमता’
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि कोहली के पास खेल के तीन प्रारूप हैं। वह उन सभी प्रारूपों का हिस्सा है। यह सोचना कि उसके पास अभी भी तीन या चार साल का क्रिकेट बाकी है, दिमाग चकराने वाला है। शास्त्री कोहली की दबाव झेलने की क्षमता से भी आश्चर्यचकित थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कोहली का संयम, उनकी शारीरिक भाषा, उनकी शांति क्रीज पर झलकती है। कोहली ने पारी में गहरी बल्लेबाजी की अपनी भूमिका को समझा है। कोहली के साथ मिलकर काम करने के बाद, शास्त्री ने कहा कि वह विकेटों के बीच स्वतंत्र रूप से दौड़ सकते हैं, क्योंकि वह अपनी फिटनेस के चरम स्तर को बनाए रखते हैं। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि अगर कोहली को बॉउंड्री नहीं भी मिलती है, तो वह स्ट्राइक रोटेट करते रहते हैं। उनके पास हमेशा पारी के अंत तक पहुंचने की अदभुत क्षमता होती है।