---विज्ञापन---

आकाश चोपड़ा ने चुने 2022 में टी20 के टॉप क्रिकेटर, Suryakumar Yadav समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों को किया शामिल

2022 का आज आखिरी दिन है और इस साल होने वाले क्रिकेट के सभी मैच समाप्त हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये साल इतना खास नहीं रहा। टीम ने कई क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया। लेकिन उसे कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि इसके बावजूद कुछ क्रिकेटर्स ने सभी को इंप्रेस […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 2, 2023 17:03
Share :
Aakash Chopra top 5 t20 cricketers of 2022
Aakash Chopra top 5 t20 cricketers of 2022

2022 का आज आखिरी दिन है और इस साल होने वाले क्रिकेट के सभी मैच समाप्त हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये साल इतना खास नहीं रहा। टीम ने कई क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया। लेकिन उसे कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि इसके बावजूद कुछ क्रिकेटर्स ने सभी को इंप्रेस किया। ये साल टी 20 का रहा और विश्व भर के कई खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इन्हीं में से कांमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने 5 टॉप टी20 खिलाड़ियों को चुना है।

T20 best performers 2022: इन खिलाड़ियों ने किया इंप्रेस

1. सूर्यकुमार यादव

---विज्ञापन---

ये साल याद रखना, ये नाम याद रखना। 2022 सूर्यकुमार यादव के नाम से हमेशा क्रिकेट जगत में याद किया जाएगा। भारतीय दाएं हाथ का बल्लेबाज ने 31 मैच में 1164 रन बनाए हैं। विराट कोहली सूर्य के सबसे करीब हैं। उन्होंने 781 रन बनाए, जिसमें 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक शामिल था। सूर्यकुमार यादव के लिए ये साल अच्छा रहा। 31 टी20 मैच में सूर्या ने 46.56 की औसत और 187 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाए हैं। T20Is में कैलेंडर वर्ष में सूर्या के 68 छक्कों मारे हैं।

और पढ़िएPAK vs NZ: Naseem Shah ने गच्चा देकर किया kane Williamson का शिकार, देखें

---विज्ञापन---

2. मोहम्मद रिजवान

लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज रिजवान का भी नाम है। मोहम्मद रिजवान ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल 1326 रन बनाने वाले बैटर ने इस साल 25 मैचों में 996 रन बनाए हैं। रिजवान का बल्ला दो साल से टी20 गदर काटे हुए है।

3. विराट कोहली

आकाश चोपड़ा के मुताबिक तीसरे स्थान पर ऐसा लग रहा था कि इस बंदे का नाम नहीं होगा, कोई चांस ही नहीं लग रहा था क्योंकि उनका साल काफी खराब चल रहा था। आईपीएल में भी उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था। मगर साल का अंत होते-होते उन्होंने पलटवार किया। यहां मैं विराट कोहली की बात कर रहा हूं। कोहली ने 20 मुकाबलों में 781 रन बनाए हैं। कोहली का स्ट्राइकरेट 138 का रहा है, वहीं औसत लगभग 56 का था। वर्ल्ड कप में कोहली का सरहानीय प्रदर्शन रहा है।

और पढ़िए PAK vs NZ: Agha Salman की गेंद पर चकमा खा गए Davon Conway, सरफराज ने कैच पकड़कर किया आउट, देखें वीडियो

4. सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे के उभरते हुए सितारे और शानदार खिलाड़ी सिकंदर रजा ने इस साल सभी को अपना नाम याद दिला दिया। रजा ने टी20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया और टी20 और वनडे में 600 से भी ज्यादा रन बनाए। उन्होंने टी20 में 25 विकेट लिए जो कि सबसे ज्यादा थे।

5. डेवोन कॉन्वे

आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा है कि ‘आंकड़ों के हिसाब से बाबर आजम का नाम बनता है, लेकिन मेरी लिस्ट में वह नहीं है। मैं यहां डेवोन कॉन्वे को चुना है। कॉन्वे ने इस साल 15 ही मैच खेले हैं जिसमें 568 रन उन्होंने 47 से अधिक की औसत से बनाए हैं। अगर वह इसी औसत के साथ 10 और मैच खेलते तो यह सबसे ऊपर आ सकते थे। यह फिर सूर्या के आस पास होते। ‘

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 31, 2022 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें