---विज्ञापन---

विराट कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा के साले से नाता, King की सफलता में रहा है बड़ा हाथ

Virat Kohli Part Ways With Manager Bunty Sajdeh: कोहली एक दशक पहले बंटी सजदेह की कंपनी से जुड़े थे। तब से उनका बहुत करीबी रिश्ता रहा है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 20, 2023 18:22
Share :
Virat Kohli Part Ways With Manager Bunty Sajdeh Rohit Sharma Brother in law
Virat Kohli Part Ways With Manager Bunty Sajdeh Rohit Sharma Brother in law

Virat Kohli Part Ways With Manager Bunty Sajdeh: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनके लंबे समय से मैनेजर रहे बंटी सजदेह ने कथित तौर पर एक-दूसरे से रिश्ता खत्म कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कोहली अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं और जल्द ही इसे रजिस्टर कराने की तैयारी कर रहे हैं। कोहली एक दशक पहले कॉर्नरस्टोन कंपनी से जुड़े थे। तब से उनका बंटी सजदेह के साथ बहुत करीबी रिश्ता रहा है।

क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली और बंटी लंबी और सफल साझेदारी के बाद अलग हो गए हैं। पिछले कुछ साल में कई अन्य क्रिकेटर भी कॉर्नरस्टोन से नाता तोड़ चुके हैं।
कहा जाता है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, अजिंक्य, शुभमन गिल भी कॉर्नरस्टोन से जुड़े थे।

---विज्ञापन---

बेहद खास था रिश्ता

बंटी और कोहली का रिलेशन बेहद खास था। वह कंपनी और कोहली के ब्रांड वैल्यू के लिए काम करते थे। बंटी को विराट के खास दोस्त के रूप में जाना जाता था और अक्सर प्रमुख क्रिकेट आयोजनों में उनके साथ होते थे। उन्होंने शीर्ष कंपनियों के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया था, जिसमें प्यूमा के साथ 100 करोड़ रुपये का साइनअप भी शामिल था।

लंबे समय से दोस्त रहे विराट-बंटी

हालांकि ये भी कहा जाता रहा कि कॉर्नरस्टोन बोर्ड में अन्य एथलीटों की तुलना में विराट कोहली के हितों को प्राथमिकता दे रहा था। भारत के पूर्व कप्तान एक दशक से भी अधिक समय पहले कॉर्नरस्टोन में शामिल हुए थे और तब से उनका बंटी के साथ बहुत करीबी रिश्ता है।

कंपनी के पास अभी भी पीवी सिंधु, सानिया मिर्जा, उमेश यादव, कुलदीप यादव और भारत U19 के कप्तान यश ढुल जैसे कई स्टार एथलीट हैं। कॉर्नरस्टोन का पोर्टफोलियो अब धर्मा प्रोडक्शन के साथ साझेदारी में भी है। ये सारा अली खान, जान्हवी कपूर, टाइगर श्रॉफ और अन्य लोगों के साथ बॉलीवुड में एक्टिव है।

कौन हैं बंटी सजदेह?

बंटी सजदेह सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा के भाई और भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साले हैं। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह उनकी चचेरी बहन हैं। बंटी कॉर्नरस्टोन के मालिक हैं, जो स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट में एक्टिव सबसे बड़ी टैलेंट मैनेजमेंट फर्मों में से एक है।

ये भी पढ़ें: फाइनल में हार के बाद कुलदीप यादव के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, गेट पर मुस्तैद दिखे पुलिसकर्मी

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 20, 2023 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें